कुचाई :छोटा सगई में छह दिवसीय बकरी पालन का प्रशिक्षण शुरु

फोटो ::::: 7एसकेएल1 बकरी पालन का प्रशिक्षण लेते लाभुकसरायकेला : उपायुक्त व उपविकास आयुक्त के निर्देश पर पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सरायकेला की ओर से आतंक प्रभावित क्षेत्र कुचाई प्रखंड के छोटा सगई गावं में मंगलवार से छह दिवसीय बकरी पालन का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएनबी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2015 8:04 PM

फोटो ::::: 7एसकेएल1 बकरी पालन का प्रशिक्षण लेते लाभुकसरायकेला : उपायुक्त व उपविकास आयुक्त के निर्देश पर पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सरायकेला की ओर से आतंक प्रभावित क्षेत्र कुचाई प्रखंड के छोटा सगई गावं में मंगलवार से छह दिवसीय बकरी पालन का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएनबी आरसेटी के निदेशक एस के सिंह ने कहा कि कुचाई क्षेत्र बकरी पालन के लिए उपयुक्त जगह है. क्षेत्र के लोग बकरी पालन को जीविकोपार्जन बना कर आत्मनिर्भर बन सकते है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्थान के तकनीकि प्रशिक्षक डॉ अग्रवाल ने प्रशिक्षणार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारियां दी. छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में 40 महिला पुरुषों को बकरी पालन का प्रशिक्षण दिया जा हा है. मौके पर संस्थान के सोमनाथ पति, इंद्रजीत कैवर्त समेत कई उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version