30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

44 आरसीएच अनुबंधित एएनएम के स्थायीकरण की प्रक्रि या शुरू

सरायकेला : आरसीएच विभाग में अनुबंधित 44 एएनएम के स्थायीकरण हेतु जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सेवाटूट के शिकार 26 एएनएम के द्वारा अन्य 44 एएनएम के भी सेवा टूट होने की आपत्ति के बाद उपायुक्त के निर्देश पर उपविकास आयुक्त इकबाल आलम अंसारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी कागजातों […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

सरायकेला : आरसीएच विभाग में अनुबंधित 44 एएनएम के स्थायीकरण हेतु जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सेवाटूट के शिकार 26 एएनएम के द्वारा अन्य 44 एएनएम के भी सेवा टूट होने की आपत्ति के बाद उपायुक्त के निर्देश पर उपविकास आयुक्त इकबाल आलम अंसारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी कागजातों की बारीकी से जांच कर रही है. मंगलवार को एसडीओ दीपक कुमार ने नीमडीह प्रखंड के एएनएम के कागजातों की गहनता पूर्वक जांच की. गौरतलब है कि आरसीएच में कुल 70 अनुबंधित एएनएम हैं जिसमें से 26 को पहले से ही सेवाटूट पाया गया है जबकि 44 की सेवाटूट नहीं हैं. परंतु टूट पाये गये 26 एएनएम ने 44 एएनएम में भी सेवाटूट होने का दावा कर उनके नियमितीकरण पर आपत्ति जतायी है. डीडीसी इकबाल आलम अंसारी ने बताया कि आरसीएच के 26 एएनएम जिन्हें सेवाटूट पाया गया है वे 44 एएनएम के नियमितीकरण पर आपत्ति जताते हुए उनमें भी सेवाटूट होने का दावा किया है जिसके कारण उपायुक्त के निर्देश पर गठित कमेटी द्वारा 44 एएनएम के कागजात कि जांच की जा रही है .जांच के लिए बनायी गयी कमेटीडीडीसी इकबाल आलम अंसारी के अध्यक्षता में गठित कमेटी में एसडीओ दीपक कुमार, डीटीओ पारस नाथ यादव व सीएस डॉ हिमांशु भूषण बरवार सदस्य है. यही कमेटी एएनएम के कागजातों की जांच कर रही है.इन कागजातों की होगी जांचउपस्थिति पंजिका, दवा वितरण रजिस्ट्रार व वेतन भरपाई पंजी सहित अन्य कागजात व शैक्षणिक प्रमाण पत्र.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels