खरसावां : पांच दिनों में 25 घंटा भी नहीं हुई बिजली की आपूर्ति

12 हजार उपभोक्ता प्रभावित, लोगों में आक्रोश7 केएसएन 6 : आमदा का पावर सब स्टेशन में खराब पांच एमवीए के ट्रांसफॉर्मर को हटाते बिजली मिस्त्रीसंवाददाता, खरसावां : खरसावां बिजली उपभोक्ता इन दिनों बिजली कटौती की समस्या से त्रस्त है. खरसावां में पिछले पांच दिनों में 25 घंटा भी नियमित रुप से बिजली की आपूर्ति नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2015 9:04 PM

12 हजार उपभोक्ता प्रभावित, लोगों में आक्रोश7 केएसएन 6 : आमदा का पावर सब स्टेशन में खराब पांच एमवीए के ट्रांसफॉर्मर को हटाते बिजली मिस्त्रीसंवाददाता, खरसावां : खरसावां बिजली उपभोक्ता इन दिनों बिजली कटौती की समस्या से त्रस्त है. खरसावां में पिछले पांच दिनों में 25 घंटा भी नियमित रुप से बिजली की आपूर्ति नहीं हुई है. तीन दिनों से खरसावां व कुचाई में लगातार रात भर बिजली गुल है. इससे खरसावां, कुचाई व आमदा के करीब 12 हजार बिजली उपभोक्ता परेशान है. दूसरी ओर कुटीर उद्योग व सरकारी कार्यालयों में काम काज प्रभावित हो रहा है. आये दिन पावर सब स्टेशन व लाइन में फॉल्ट आ रही है. सोमवार को आमदा के पावर सब स्टेशन के पांच एमवीए क्षमता के ट्रांसफॉर्मर जल गया है. इससे खरसावां तथा आस-पास के क्षेत्र में बिजली आपूर्ति चरमरा गयी है. फिलहाल खरसावां व आमदा क्षेत्र में बारी-बारी से एक ही ट्रांसफॉर्मर से लोड शेडिंग से बिजली की आपूर्ति की जायेगी. बिजली विभाग के अभियंता संजय सवैया ने बताया कि पावर सब स्टेशन के खराब ट्रांसफॉर्मर को बदलने में चार पांच दिनों का समय लगेगा. तब तक नियमित रुप से बिजली की आपूर्ति नहीं हो पायेगी. बिजली की आपूर्ति में कटौती की जायेगी. अधिकांश आठ से दस घंटा ही बिजली मिल सकेगी.

Next Article

Exit mobile version