संजय नदी से शव बरामद

सोनुवा : सोनुवा पुलिस ने मंगलवार सुबह सोनुवा के रेंगालबेडा गांव व गोइलकेरा के बिद्दरी गांव के बीच संजय नदी से सड़ चुके क्षत-विक्षत शव को बरामद किया है़ पुलिस ने शव का पंचानामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृत व्यक्ति की उम्र करीब 30 वर्ष बतायी जा रही है़ मृतक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 8:55 AM
सोनुवा : सोनुवा पुलिस ने मंगलवार सुबह सोनुवा के रेंगालबेडा गांव व गोइलकेरा के बिद्दरी गांव के बीच संजय नदी से सड़ चुके क्षत-विक्षत शव को बरामद किया है़ पुलिस ने शव का पंचानामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृत व्यक्ति की उम्र करीब 30 वर्ष बतायी जा रही है़ मृतक के पेट को किसी धारदार हथियार से काटे जाने के निशान पाये गये हैं. पुलिस हत्या कर नदी में फेंकने की आंशका जता रही है़ शव की पहचान अभी नहीं हो पायी है़ सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विगत शनिवार से ही शव नदी तैर रहा था़ सोनुवा थाना प्रभारी बृजलाल राम ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version