सरायकेला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान 10 को

214 विद्याथियों को मिलेगा सम्मान का तिलक, मेधावी विद्यार्थी देने वाले शिक्षण संस्थान भी होंगे पुरस्कृत सरायकेला-खरसावां जिले के बच्चों ने 2015 के मैट्रिक, इंटर एवं सीबीएसइ में जोरदार प्रदर्शन कर साबित कर दिया है कि वे किसी से कम नहीं. अगर उन्हें मौका मिला जिले ही नहीं, राज्य और राष्ट्र का नाम ऊंचा करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 8:56 AM
214 विद्याथियों को मिलेगा सम्मान का तिलक, मेधावी विद्यार्थी देने वाले शिक्षण संस्थान भी होंगे पुरस्कृत
सरायकेला-खरसावां जिले के बच्चों ने 2015 के मैट्रिक, इंटर एवं सीबीएसइ में जोरदार प्रदर्शन कर साबित कर दिया है कि वे किसी से कम नहीं. अगर उन्हें मौका मिला जिले ही नहीं, राज्य और राष्ट्र का नाम ऊंचा करने में कहीं से पीछे नहीं रहेंगे. उन बच्चों के हौसलों को बुलंद करने के लिए हर साल की भांति इस साल भी प्रभात खबर ने प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया है.
इस समारोह में हम उन बच्चों को सम्मानित करने जा रहे हैं, जिन्होंने 2015 की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. समारोह का आयोजन सरायकेला के उत्कलमणि आदर्श पाठागार में शुकवार दिनांक 10 जुलाई 2015 को रखा गया है. समारोह में हमारे मुख्य अतिथि होंगे जिले के डीसी चंद्रशेखर. साथ ही विशिष्ठ अतिथियों में सरायकेला के एसपी इंद्रजीत महथा, सरायकेला के जिला शिक्षा अधीक्षक सुरेश चंद्र घोष, सरायकेला राजघराने के राजा प्रताप आदित्य सिंहदेव समेत अन्य प्रबुद्ध लोग मौजूद होंगे. विद्यार्थियों को अतिथियों के कर कमलों से सम्मानित किया जायेगा.
10 जुलाई को सूची में शामिल विद्यार्थी अपने नियत समय दिन 11 बजे से पूर्व अपना स्थान ग्रहण कर लें. जो विद्यार्थी किसी कारण वश पढ़ाई के लिए अन्यत्र निकल गये हैं, उनके परिजन भी कार्यक्रम में शामिल होकर सम्मान ग्रहण कर सकते हैं. हम कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले स्कूलों को भी सम्मानित करेंगे. इस कार्यक्रम में तमाम स्कूल के शिक्षक, प्राचार्य एवं अन्य शिक्षाविद् आमंत्रित हैं.

Next Article

Exit mobile version