उमवि पाठनमारा में बाल संसद की बैठक संपन्न
सरायकेला: सरायकेला प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय पाठनमारा में विद्यालय के बाल संसद कि बैठक संपन्न हुई. बैठक में नये विद्यालय भवन का उद्घाटन करने, मैट्रिक के टॉपर्स को सम्मानित करने, प्रयास कार्यक्रम के तहत सौ फीसदी छात्र छात्राओं कि उपस्थिति सुनिश्चित करने, पीला व लाल बेल्ट वाले बच्चों के घर-घर जा कर संपर्क करने, […]
सरायकेला: सरायकेला प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय पाठनमारा में विद्यालय के बाल संसद कि बैठक संपन्न हुई. बैठक में नये विद्यालय भवन का उद्घाटन करने, मैट्रिक के टॉपर्स को सम्मानित करने, प्रयास कार्यक्रम के तहत सौ फीसदी छात्र छात्राओं कि उपस्थिति सुनिश्चित करने, पीला व लाल बेल्ट वाले बच्चों के घर-घर जा कर संपर्क करने, ग्रीन रिबन वाले बच्चों को सम्मानित करने, महापुरुषों की जयंती मनाने सहित अन्य निर्देश दिये गये. बैठक में प्रधानमंत्री बुधनी हेंब्रम, सदस्य रोशन प्रकाश, गुरुवारी, रामो सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे. यह जानकारी विद्यालय के शिक्षक तरुण कुमार सिंह ने दी.