चुरगुई में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
9 केएसएन 8 : खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते राम होनहागाबडाबांबो : लीलीट स्टार क्लब चुरगुई के तत्वधान में खूंटपानी प्रखंड के चुरगुई मैदान में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. फाइनल मैच में नमाडीह की टीम ने सिंहपोखरिया को हरा कर जीत दर्ज की. पुरस्कार वितरण विधायक प्रतिनिधि राम होनहोगा ने किया. […]
9 केएसएन 8 : खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते राम होनहागाबडाबांबो : लीलीट स्टार क्लब चुरगुई के तत्वधान में खूंटपानी प्रखंड के चुरगुई मैदान में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. फाइनल मैच में नमाडीह की टीम ने सिंहपोखरिया को हरा कर जीत दर्ज की. पुरस्कार वितरण विधायक प्रतिनिधि राम होनहोगा ने किया. मौके पर रमेश जामुदा, राहुल जामुदा समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.