सड़क दुर्घटना में दो की मौत
सरायकेला : सरायकेला चाईबासा मुख्य मार्ग पर रगरगी के निकट बुधवार देर रात हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गयी. बुधवार रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे खरसावां कुदासींगी के प्रधान सिंह हाइबुरु के पुत्र दीपक हाइबुरु व कुचाई पुनीबुढ़ी के स्व मंगल सोय के पुत्र लांडु सोय सरायकेला से चाईबासा […]
सरायकेला : सरायकेला चाईबासा मुख्य मार्ग पर रगरगी के निकट बुधवार देर रात हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गयी. बुधवार रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे खरसावां कुदासींगी के प्रधान सिंह हाइबुरु के पुत्र दीपक हाइबुरु व कुचाई पुनीबुढ़ी के स्व मंगल सोय के पुत्र लांडु सोय सरायकेला से चाईबासा जा रहे थे. दोनों जैसे ही रगरगी गावं के निकट पहुंचे तो उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जाकर भिड़ गयी, जिससे दोनों गंभीर रुप से घायल हो गये. पुलिस द्वारा घायल अवस्था में दोनों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया जहां दोनों की मृत्यु हो गयी. दुर्घटना में बाइक भी पूर्ण रुप से क्षतिग्रस्त हो गयी है.