डीआइजी ने पुलिस के जवानों के साथ किया बैठक

फोटो9एसकेएल3व4-उपस्थित डीआइजी ,एसपी व उपस्थित पुलिस के जवानसरायकेला. कोल्हान प्रमंडल के पुलिस उप महानिरीक्षक रविकांत धान गुरुवार को संजय स्थित पुलिस लाइन के जवानों के साथ बैठक कर उनके समस्याओं से रूबरू हुए. डीआइजी धान ने पुलिस लाइन में रह रहे जवान व पुलिस पदाधिकारियों के खाने-पीने, आवास व्यवस्था, साफ-सफाई सहित अन्य समस्याओं से अवगत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 8:05 PM

फोटो9एसकेएल3व4-उपस्थित डीआइजी ,एसपी व उपस्थित पुलिस के जवानसरायकेला. कोल्हान प्रमंडल के पुलिस उप महानिरीक्षक रविकांत धान गुरुवार को संजय स्थित पुलिस लाइन के जवानों के साथ बैठक कर उनके समस्याओं से रूबरू हुए. डीआइजी धान ने पुलिस लाइन में रह रहे जवान व पुलिस पदाधिकारियों के खाने-पीने, आवास व्यवस्था, साफ-सफाई सहित अन्य समस्याओं से अवगत हुए. बैठक में पुलिस के जवानों ने अपन समस्याएं रखी जिसका उन्होंने ऑन द स्पॉट समाधान किया. डीआइजी ने कहा कि पुलिस के जवानों के रहने कि समस्या तो है क्योंकि नया जिला होने के कारण विभाग का अपना पुलिस लाइन नहीं है. नये पुलिस लाइन के लिए विभाग को अवगत कराने कि बात कही साथ ही जमीन संबंधी समस्या का निराकरण करने कि भी बात कही. मौके पर एसपी इंद्रजीत माहथा, डीएसपी मुख्यालय दीपक कुमार, एसडीपीओ के वी रमण के अलावे अन्य पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version