17 को पावर ग्रिड में तालाबंदी करेगी झामुमो
खरसावां. झामुमो विधायक दशरथ गागराई ने विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिख कर बिजली की अनियमित आपूर्ति में सुधार लाने को कहा है. अनियमित बिजली आपूर्ति से क्षेत्र की जनता परेशान है. उन्होंने कहा कि नियमित रूप से बिजली की आपूर्ति की जाये, अन्यथा 17 जुलाई को पावर ग्रिड आमदा में तालाबंदी की जायेगी. […]
खरसावां. झामुमो विधायक दशरथ गागराई ने विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिख कर बिजली की अनियमित आपूर्ति में सुधार लाने को कहा है. अनियमित बिजली आपूर्ति से क्षेत्र की जनता परेशान है. उन्होंने कहा कि नियमित रूप से बिजली की आपूर्ति की जाये, अन्यथा 17 जुलाई को पावर ग्रिड आमदा में तालाबंदी की जायेगी. दूसरी ओर झामुमो नेता पातर हेंब्रम, मांगीलाल महतो, राजेंद्र केशरी, इंद्रो मिश्रा समेत कई कार्यकर्ताओं ने पावर सब स्टेशन में जा कर बिजली आपूर्ति का जायजा लिया तथा नियमित रूप से बिजली आपूर्ति करने की मांग की.