अब रोजगार सेवक करेंगे ऑनलाइन हाजरी, मिलेगा टैबलेट

सरायकेला: काम से भागने वाले रोजगार सेवकों की अब खैर नहीं. अब मनरेगा रोजगार सेवक भी अपनी हाजरी ऑनलाइन बनायेंगे साथ ही फील्ड में जहां हैं उन योजनाओं कि तस्वीर को भी ऑनलाइन कैद करेंगे इसके लिए प्रत्येक रोजगार सेवक को टैबलेट दिया जायेगा. गौरतलब है कि मनरेगा योजना को और प्रभावी बनाने के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2015 7:05 PM

सरायकेला: काम से भागने वाले रोजगार सेवकों की अब खैर नहीं. अब मनरेगा रोजगार सेवक भी अपनी हाजरी ऑनलाइन बनायेंगे साथ ही फील्ड में जहां हैं उन योजनाओं कि तस्वीर को भी ऑनलाइन कैद करेंगे इसके लिए प्रत्येक रोजगार सेवक को टैबलेट दिया जायेगा. गौरतलब है कि मनरेगा योजना को और प्रभावी बनाने के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन ससमय करने, मजदूरों का मजदूरी भुगतान समय पर करने के लिए रोजगार सेवकों को भी सरकार हाइटेक कर रही है. नयी योजना के तहत अब प्रत्येक रोजगार सेवक को टैबलेट दिया जायेगा. मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम के तहत रोजगार सेवक को टैबलेट मिलेगा. इस संबंध में उपविकास आयुक्त इकबाल आलम अंसारी से पूछने पर बताया कि जिला में संभवत: अगस्त माह तक मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम शुरू हो जायेगा. इसमें रोजगार सेवक अपना हाजरी ऑनलाइन बनायेंगे, साथ ही वर्किंग साइट कि तस्वीर भी ऑनलाइन कैद कर उससे अपलोड करेंगे. इस योजना से न सिर्फ योजनाओं का सही मॉनिटरिंग हो पायेगा अपितु रोजगार सेवक अपने काम से भाग भी नहीं पायेंगे. बीमा योजना से जोड़े जायेंगे मनरेगा मजदूर मनरेगा मजदूरों को प्रधानमंत्री बीमा योजना से जोड़ कर उनका बीमा कराया जायेगा ताकि काम करते वक्त किसी प्रकार कि दुर्घटना होने पर उन्हें आर्थिक सहायता मिल सके. इस संबंध में उपायुक्त ने सभी मनरेगा मजदूरों को बैंक में संचालित विभिन्न प्रकार के बीमा योजनाओं में जोड़ने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version