सोनाघाटी क्षेत्र के 53 लोगों को दिया गया बकरी पालन का प्रशिक्षण

फोटो12एसकेएल1व2- प्रमाण पत्र वितरण करते व प्रमाण पत्र प्राप्त करने के पश्चात उपस्थित प्रतिभागीसरायकेला: जिला के सुदरवर्ती कुचाई प्रखंड के सोनाघाटी क्षेत्र की 53 ग्र्रामीण महिलाओं को आरसेटी द्वारा छह दिनी प्रशिक्षण देकर आधुनिक तकनीकी से बकरी पालन के बारे में बताया गया. प्रशिक्षण का समापन रविवार 12 जुलाई को हुआ. प्रशिक्षण के समापन समारोह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2015 8:05 PM

फोटो12एसकेएल1व2- प्रमाण पत्र वितरण करते व प्रमाण पत्र प्राप्त करने के पश्चात उपस्थित प्रतिभागीसरायकेला: जिला के सुदरवर्ती कुचाई प्रखंड के सोनाघाटी क्षेत्र की 53 ग्र्रामीण महिलाओं को आरसेटी द्वारा छह दिनी प्रशिक्षण देकर आधुनिक तकनीकी से बकरी पालन के बारे में बताया गया. प्रशिक्षण का समापन रविवार 12 जुलाई को हुआ. प्रशिक्षण के समापन समारोह में छोटासेगोय पंचायत के मुखिया लुदरी मुंडा उपस्थित थे और उनके द्वारा प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. प्रशिक्षक कुचाई के पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अग्रवाल द्वारा आधुनिक तकनीकी से बकरी पालन के बारे में जानकारी दी. समारोह में पीएनबी संस्थान के निदेशक एस के सिंह ने कहा कि छोटासेगोय पंचायत प्रकृति के गोद में बसी हुई है यहां कि सुंदर वादियां और लहलहाते पेड पौधों से बकरी पालन के लिए काफी अनुकूल हैं. उन्होंने बकरी पालन के क्षेत्र में महिलाओं को भविष्य संवारने की बात कही, साथ ही सरकार द्वारा बकरी पालन के लिए चलायी जा रही योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी. मौके पर सोमनाथ पति, दिलीप आचार्य के अलावा कई ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version