संवाददाता, खरसावां : कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त अरुण कुमार व जिला के उपायुक्त चंद्रशेखर ने खरसावां प्रखंड के विभिन्न बूथों में जा कर राष्ट्रीय मतदाता सूची शुद्धीकरण एंव प्रमाणिकरण (एनइआारपीएपी) कार्य का निरीक्षण किया. कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त अरुण कुमार व जिला के उपायुक्त चंद्रशेखर ने खरसावां प्रखंड के बडा आमदा, बोरडा, बुरुडीह, सीमला समेत कई बूथों में जा कर बीएलओ से जानकारी ली. कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त अरुण कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से एनइआारपीएपी को एक अभियान के रुप से सभी बूथों में शिविर लगा कर मतदाता सूची के विवरणी को पूर्णतया शुद्ध करने के कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस कार्य में मुख्य रुप से मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम, पता समेत अन्य संसोधन, नाम जोड़ने, आधार संख्या, मोबाइल नं, इमेल आई जोड़ने कार्य किया जा रहा. किसी तरह की गलती रहने पर सुधार भी किया जा रहा है. अगला शिविर चार अगस्त को लगाया जायेगा. खरसावां कुचाई के सभी बूथों में शिविर लगा कर एनइआारपीएपी कार्य रविवार को किया गया. मौके पर बीडीओ शंकराचार्य सामड़ व जेएसएस दयानंद प्रसाद भी मौजूद थे.
लेटेस्ट वीडियो
आयुक्त व उपायुक्त ने लिया एनइआारपीएपी कार्य का निरीक्षण
संवाददाता, खरसावां : कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त अरुण कुमार व जिला के उपायुक्त चंद्रशेखर ने खरसावां प्रखंड के विभिन्न बूथों में जा कर राष्ट्रीय मतदाता सूची शुद्धीकरण एंव प्रमाणिकरण (एनइआारपीएपी) कार्य का निरीक्षण किया. कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त अरुण कुमार व जिला के उपायुक्त चंद्रशेखर ने खरसावां प्रखंड के बडा आमदा, बोरडा, बुरुडीह, सीमला समेत […]

ऑडियो सुनें
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए