आधार संख्या से जोड़े जा रहे मतदाता पहचान पत्र

फोटो12एसकेएल3-बूथ का निरीक्षण करते उपायुक्तसरायकेला: मतदाता सूची शुद्धीकरण एवं प्रमाणिकरण कार्यक्रम के तहत रविवार को जिला में बूथ स्तर पर बीएलओ द्वारा मतदाता सूचि का शुद्धीकरण कार्य के साथ उससे आधार संख्या से जोड़ने का कार्य किया गया. रविवार को बूथ पर बीएलओ ने अपने-अपने बूथ के मतदाता सूची में जो त्रुटि को दुर करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 7:05 PM

फोटो12एसकेएल3-बूथ का निरीक्षण करते उपायुक्तसरायकेला: मतदाता सूची शुद्धीकरण एवं प्रमाणिकरण कार्यक्रम के तहत रविवार को जिला में बूथ स्तर पर बीएलओ द्वारा मतदाता सूचि का शुद्धीकरण कार्य के साथ उससे आधार संख्या से जोड़ने का कार्य किया गया. रविवार को बूथ पर बीएलओ ने अपने-अपने बूथ के मतदाता सूची में जो त्रुटि को दुर करते हुए मतदाताओं के सभी प्रकार के विवरणी का मिलान किया. इस कार्य का उपायुक्त चंद्रशेखर ने विभिन्न बूथों में पहुंच कर निरीक्षण किया और आवश्यक जानकारी दी. निरीक्षण में उपायुक्त पहले गांधी पाठशाला पहुंचे जहां बीएलओ के कार्य कि जानकारी हासिल की. इसके पश्चात वे उडि़या नगरपालिका विद्यालय पहुंचे वहां भी बीएलओ द्वारा किये जा रहे कार्य कि जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक निर्देश दिये. मौके पर निर्वाचन शाखा के प्रभारी सुरेश राय, बीडीओ पूनम अनामिका नाग, मनीष कुमार, नवीन कुमार के अलावे कई शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version