नाली का पानी में डस्ट बहाने का ग्रामीणों ने किया विरोध
नाली का पानी में डस्ट बहाने का ग्रामीणों ने किया विरोधसरायकेला में भी डालना है.फोटो 12 जीएमएच 1गम्हरिया. रामजीवनपुर समेत विभिन्न गांवों के ग्रामीणों की बैठक हरिहर महतो की अध्यक्षता में चररी पहाड़ी में हुई. इसमें उक्त क्षेत्र में स्थित एक कंपनी द्वारा गांव के समीप स्थित नाला में कंपनी का गंदा पानी व फ्लाइ […]
नाली का पानी में डस्ट बहाने का ग्रामीणों ने किया विरोधसरायकेला में भी डालना है.फोटो 12 जीएमएच 1गम्हरिया. रामजीवनपुर समेत विभिन्न गांवों के ग्रामीणों की बैठक हरिहर महतो की अध्यक्षता में चररी पहाड़ी में हुई. इसमें उक्त क्षेत्र में स्थित एक कंपनी द्वारा गांव के समीप स्थित नाला में कंपनी का गंदा पानी व फ्लाइ एश डस्ट गिराये जाने का विरोध जताया गया. श्री महतो ने बताया कि कंपनी द्वारा जिस नाले में डस्ट बहाया जा रहा है. उक्त नाला का पानी को उक्त क्षेत्र के लगभग दस गांव के ग्रामीण अपने दैनिक, सामाजिक व धार्मिक कार्यों में उपयोग करते है. इस मौके पर कार्तिक महतो, बुद्धेश्वर मार्डी, रागदु मार्डी, रुईदास मार्डी, बाधुराम महतो, छुटू महतो, घासीराम मार्डी, मोचिराम महतो व करमू महतो समेत रामजीवनपुर, जगन्नाथपुर, वीरबांस, केंदूडीह, बड़काटांड़, जामबेड़ा, प्रतापपुर, खूंचीडीह व अन्य प्रभावित गांवों के ग्रामीण उपस्थित थे.