खरसावां फुटबॉल अकादमी का चयन 15 को

संवाददाता, खरसावां. डीएसए की ओर से आयोजित होने वाली जिला फुटबॉल लीग की तैयारी के लिए खरसावां फुटबॉल अकादमी का अंतिम चयन शिविर 15 जुलाई को खरसावां में सुबह आठ बजे से होगा. जारी विज्ञप्ति की अनुसार खरसावां फुटबॉल अकादमी में शामिल होने के इच्छुक खिलाड़ी 15 जुलाई को खरसावां के चयन शिविर में भाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 8:05 PM

संवाददाता, खरसावां. डीएसए की ओर से आयोजित होने वाली जिला फुटबॉल लीग की तैयारी के लिए खरसावां फुटबॉल अकादमी का अंतिम चयन शिविर 15 जुलाई को खरसावां में सुबह आठ बजे से होगा. जारी विज्ञप्ति की अनुसार खरसावां फुटबॉल अकादमी में शामिल होने के इच्छुक खिलाड़ी 15 जुलाई को खरसावां के चयन शिविर में भाग ले सकते है. जो खिलाड़ी प्रथम चयन शिविर में भाग ले चुके हैं, उन्हे तीन प्रति फोटो जबकि नये भाग लेने वाले खिलाड़ी चार प्रति फोटो एवं किड्स के साथ मैदान में रिपोर्ट करने को कहा गया है. विदित हो कि इस अकादमी से खेल चुके कई खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं जबकि कई खिलाड़ी प्रतिभा के दम पर सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में काम कर रहे हैं. खिलाडि़यों के लिए दोपहर में भोजन की ब्यवस्था की गई है. उपस्थित खिलाड़ी वर्ल्ड स्किल डे के मौके पर खरसावां में आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लेंगे. लीग का रोमांचक मुकाबले के लिए अनुमंडल स्तर पर निबंधन हो गया है. सरायकेल अनुमंडल के लिए खरसावां तथा चांडिल अनुमंडल का मुकाबला पितकी मैदान में निबंधन हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version