15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

157 बटालियन का आइजी ने किया निरीक्षण

157 बटालियन का आइजी ने किया निरीक्षणसीआरपीएफ : सर्वश्रेष्ठ ऑपरेशन बटालियन ट्रॉफी के लिए हो रहा चयनआइजी ने की कार्यों की समीक्षाआदित्यपुर. पॉलीटेक्निक कॉलेज आदित्यपुर परिसर स्थित सीआरपीएफ 157 बटालियन का सीआरपीएफ आइजी विवेक सहाय ने निरीक्षण किया और कार्यों की समीक्षा की. निरीक्षण का उद्देश्य है कि इस वर्ष का सर्वश्रेष्ठ ऑपरेशन बटालियन ट्रॉफी […]

157 बटालियन का आइजी ने किया निरीक्षणसीआरपीएफ : सर्वश्रेष्ठ ऑपरेशन बटालियन ट्रॉफी के लिए हो रहा चयनआइजी ने की कार्यों की समीक्षाआदित्यपुर. पॉलीटेक्निक कॉलेज आदित्यपुर परिसर स्थित सीआरपीएफ 157 बटालियन का सीआरपीएफ आइजी विवेक सहाय ने निरीक्षण किया और कार्यों की समीक्षा की. निरीक्षण का उद्देश्य है कि इस वर्ष का सर्वश्रेष्ठ ऑपरेशन बटालियन ट्रॉफी किये प्रदान किया जाये. इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक व्यवस्था का भी मुआयना किया. निरीक्षण के दौरान श्री सहाय के साथ पश्चिम बंगाल 85वीं बटालियन कोलकाता के आइजी वीवी वैद्य व डीआइजी पश्चिम बंगाल शहनवाज खान भी मौजूद रहे.डीजी दिल्ली को करेंगे रिर्पोटिंगनिरीक्षण के पश्चात तीन सदस्यीय टीम अपनी रिपोर्ट डायरेक्टर जनरल (डीजी) दिल्ली को रिपोर्ट करेंगे. उसके बाद वहीं से सर्वश्रेष्ठ बटालियन का चुनाव किया जायेगा.नक्सल प्रभावित क्षेत्र का मिला है जिम्मानिरीक्षण करने पहुंची टीम को नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बटालियन का निरीक्षण करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. जिसमें झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडि़शा व बिहार का कुछ भाग शामिल है.झारखंड में है करीब 23 बटालियनझारखंड में सीआरपीएफ की करीब 23 बटालियन है. ये सभी चाईबासा, बोकारो, हजारीबाग व अन्य रेंज से आते हैं. सर्वश्रेष्ठ बटालियन के चयन के लिए सबसे पहले प्रत्येक रेंज से करीब तीन-तीन बटालियन का चयन किया जाता है. उसके बाद उसमें भी बेहतर बटालियन का चयन किया जायेगा. अंतिम में प्रथम, द्वितीय व तृतीय बेहतर बटालियन का चयन किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें