प्रस्तावित मेकॉन स्टील कंपनी के विरोध में ग्रामीणों ने किया बैठक

फोटो13एसकेएल6-बैठक के पश्चात ग्रामीण अपनी एकता का प्रदर्शन करतेसरायकेला. सरायकेला प्रखंड के मुडकुम पंचायत के मुडकुम हाट मैदान में प्रस्तावित मेकॉन स्टील कंपनी के विरोध में जोगेश्वर सरदार की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक संपन्न हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रस्तावित मेकॉन स्टील को एक इंच जमीन नही देने का प्रस्ताव पारित करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 8:05 PM

फोटो13एसकेएल6-बैठक के पश्चात ग्रामीण अपनी एकता का प्रदर्शन करतेसरायकेला. सरायकेला प्रखंड के मुडकुम पंचायत के मुडकुम हाट मैदान में प्रस्तावित मेकॉन स्टील कंपनी के विरोध में जोगेश्वर सरदार की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक संपन्न हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रस्तावित मेकॉन स्टील को एक इंच जमीन नही देने का प्रस्ताव पारित करते हुए ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त पत्र उपायुक्त को सौंपा जाएगा. किसी भी हालत में जमीन कंपनी को नहीं दी जायेगी. बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने जान देंगे पर जमीन नही देंगे के संकल्प को दोहराते हुए अपनी एकता का प्रदर्शन किया. मौके पर श्रकांत गोप, नारायण गोप, जांबेश्वर मुदी, मंगल किस्कु,आसु हाजरा, सुवान गोप सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version