अशोक इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया वन महोत्सव
– 14 केएसएन 6: खरसावां बीडीओ को पौधा भेंट करते स्कूल के प्राचार्यसंवाददाता, खरसावां खरसावां अशोक इंटरनेशनल स्कूल परिसर में मंगलवार को वन महोत्सव मनाया गया. मौके पर स्कूल के प्राचार्य सह निदेशक सत्यनारायण प्रधान व अन्य शिक्षकों ने स्कूल परिसर में पौधरोपण किया. मौके पर श्री प्रधान ने कहा कि पौधरोपण से पर्यावरण संतुलित […]
– 14 केएसएन 6: खरसावां बीडीओ को पौधा भेंट करते स्कूल के प्राचार्यसंवाददाता, खरसावां खरसावां अशोक इंटरनेशनल स्कूल परिसर में मंगलवार को वन महोत्सव मनाया गया. मौके पर स्कूल के प्राचार्य सह निदेशक सत्यनारायण प्रधान व अन्य शिक्षकों ने स्कूल परिसर में पौधरोपण किया. मौके पर श्री प्रधान ने कहा कि पौधरोपण से पर्यावरण संतुलित रह सकता है. उन्होंने कहा कि सिर्फ पौधा लगा देने से ही जिम्मेवारी खत्म नहीं हो जाती है. पौधे की देख भाल कर उसे बड़ा वृक्ष बनाने भी हमारी जिम्मेवारी है. श्री प्रधान ने एक वृक्ष एक जीवन का नारा देते हुए सभी लोगों को पौधरोपण के प्रति जागरूक किया. मौके पर बीडीओ शंकराचार्य सामड़, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक संजय कुमार, बैंक ऑफ इंडिया के कुचाई शाखा प्रबंधक शांडल जी को पौधा भेंट कर लोगों में पौधारोपण के प्रति जागरूकता लाने की अपील की गयी. मौके पर मुख्य रुप से स्कूल के उप प्राचार्य पी पुष्पलता, शिक्षक अमिय शंकर मंडल, अर्जुन मिश्रा उपस्थित थे.