बच्चा चोर समझ कर युवक की धुनाई
/र14 केएसएन 7 : रेल पुलिस के कब्जे में पीडि़त युवकसंवाददाताखरसावां/बड़ाबांबो. बड़ाबांबो स्टेशन परिसर में मंगलवार की सुबह बच्चा चोर समझ कर स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति की जम कर धुनाई कर दी. इसके पश्चात उसे रेल पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार जशीपुर, क्योंझर (ओडि़शा) का रहने वाला दिनेश राणा टाटानगर रेल […]
/र14 केएसएन 7 : रेल पुलिस के कब्जे में पीडि़त युवकसंवाददाताखरसावां/बड़ाबांबो. बड़ाबांबो स्टेशन परिसर में मंगलवार की सुबह बच्चा चोर समझ कर स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति की जम कर धुनाई कर दी. इसके पश्चात उसे रेल पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार जशीपुर, क्योंझर (ओडि़शा) का रहने वाला दिनेश राणा टाटानगर रेल स्टेशन में सफाई करता है. टाटानगर में मिली एक बच्ची (दस वर्ष) को उसके मौसी के घर पहुंचाने ट्रेन से गम्हरिया के लिए निकला था, परंतु गम्हरिया में ट्रेन से नहीं उतर सका तथा बड़ाबांबो रेलवे स्टेशन में उतरा. तब स्थानीय लोगों ने उसे बच्चा चोर समझ कर जम कर धुनाई कर दी तथा रेल पुलिस के हवाले कर दिया. रेल पुलिस ने छानबीन में पाया गया कि दिनेश राणा बच्चा चोर नहीं बल्कि गम्हरिया में रह कर टाटा रेलवे स्टेशन में साफ सफाई का काम करता है. इसके पश्चात राजखरसावां जीआरपी के प्रभारी बद्री नारायण यादव ने बच्ची को मौसी घर गम्हरिया लाकर पहुंचाया.