महिलाओं ने किया प्रदर्शन

खरसावां : पिछले एक पखवाड़े से खरसावां तथा आस- पास के क्षेत्र में हो रही बिजली की अनियमित आपूर्ति से क्षेत्र के करीब 12 हजार बिजली उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अनियमित बिजली आपूर्ति के खिलाफ आमदा से पंचायत समिति सदस्य अमित केसरी के नेतृत्व में मंगलवार को करीब 50 महिलाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 1:36 AM
खरसावां : पिछले एक पखवाड़े से खरसावां तथा आस- पास के क्षेत्र में हो रही बिजली की अनियमित आपूर्ति से क्षेत्र के करीब 12 हजार बिजली उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
अनियमित बिजली आपूर्ति के खिलाफ आमदा से पंचायत समिति सदस्य अमित केसरी के नेतृत्व में मंगलवार को करीब 50 महिलाओं ने आमदा पावर सब स्टेशन के समक्ष प्रदर्शन किया तथा 21 जुलाई तक नया ट्रांसफॉर्मर लगाने का अल्टीमेटम दिया. 21 जुलाई तक नया ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गयी.
प्रदर्शन में मुख्य रुप से पंचायत समिति अमित केसरी, सदस्य वार्ड सदस्या संगीता मुखी, धनु मुखी, सुमीत्र पंडा, रीना मुखी, सुलोचना देवी, रायमुनी गोप, सुरकुनी गोप, कामनी मुखी, अष्टमी मुखी समेत बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी.
नये ट्रांसफॉर्मर की मांग की गयी है : एसके सिंह
प्रदर्शन के पश्चात विभाग के कार्यपालक अभियंता एसके सिंह ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही बिजली आपूर्ति सामान्य कर दी जायेगी. पावर सब स्टेशन में पांच एमवीए के दो में एक ट्रांसफॉर्मर जल गया है. फिलहाल एक ही ट्रांसफॉर्मर से बारी बारी से खरसावां व आमदा क्षेत्र को बिजली की आपूर्ति की जा रही है. बिजली बोर्ड से 10 एमवीए क्षमता का ट्रांसफॉर्मर की मांग की गयी है.
श्री सिंह ने कहा कि जल्द से जल्द नया ट्रांसफॉर्मर लगा कर बिजली आपूर्ति सामान्य कर दिया जायेगा.24 घंटे में आठ घंटा भी नहीं मिल रही है बिजली: खरसावां, आमदा, महालिमुरुप, बडाबांबो क्षेत्र में एक बार फिर से बिजली संकट गहरा गया है. पिछले 15 दिनों से लोगों को 24 घंटा में आठ घंटा भी बिजली नहीं मिल रही है. इस कारण लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है.
आमदा के पावर सब स्टेशन में पांच एमवीए क्षमता का एक ट्रांसफॉर्मर विगत सोमवार को जल गया था. विभाग की ओर से खराब ट्रांसफॉर्मर की न तो मरम्मत की जा रही है और न ही खराब ट्रांसफॉर्मर को हटा कर नया ट्रांसफॉर्मर लगाया जा रहा है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नियमित बिजली के लिए अब भी कम से कम दस दिनों का इंतजार करना होगा.

Next Article

Exit mobile version