फोटो15एसकेएल1-बालू घाट का नीलामी करतेसरायकेला: जिला समाहरणालय के एडीसी कार्यालय में एडीसी संदीप कुमार दोराईबुरू कि उपस्थिति में सरायकेला के पठानमारा व राजनगर के कुजु बालू घाट कि नीलामी हुई. सबसे पहले कुजु बालू घाट कि नीलामी शुरू हुई, जिसके लिए खनन विभाग द्वारा 84.76 लाख की न्यूनतम राशि बोली के लिए रखी गयी थी. बालू घाट के टेंडर के लिए बोली शुरू हुई तो वह 86 लाख रुपये से बढ़कर 2करोड़ तीस लाख रुपये पर समाप्त हुई. अधिकतम बोली लगाने वाले चाईबासा के नर्मदा कंस्ट्रक्शन के प्रोपराइटर पंकज कुमार झा को बालू घाट आवंटित किया गया. सरायकेला के पठानमारा पंचायत के घाट के लिए 75 लाख रुपये से बोली शुरू हुई, जिसे नर्मदा कंस्ट्रक्शन के पंकज कुमार झा ने 76.10 लाख रुपये की सर्वाधिक बोली लगाते हुए अपने नाम किया. दोनों बालू घाटों से जिला खनन विभाग को तीन करोड़ छह लाख दस हजार रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई. नीलामी के पश्चात जिला खनन पदाधिकारी संजय कुमार शर्मा ने कहा कि संवेदक को अब पर्यावरणीय स्वीकृति लेना होगा तभी वे बालू का उठाव कर सकते हैं. मौके पर कुजु के मुखिया जयश्री तियु, खनन निरीक्षक जितेंद्र कुमार शर्मा, डीपीआरओ सुनील कुमार सिंह ,मुडकुम पंचायत के मुखिया गणेश गागराई भी उपस्थित थे.
Advertisement
बालू घाट: राजनगर के कुजु व सरायकेला के पठानमारा घाट कि हुई नीलामी
फोटो15एसकेएल1-बालू घाट का नीलामी करतेसरायकेला: जिला समाहरणालय के एडीसी कार्यालय में एडीसी संदीप कुमार दोराईबुरू कि उपस्थिति में सरायकेला के पठानमारा व राजनगर के कुजु बालू घाट कि नीलामी हुई. सबसे पहले कुजु बालू घाट कि नीलामी शुरू हुई, जिसके लिए खनन विभाग द्वारा 84.76 लाख की न्यूनतम राशि बोली के लिए रखी गयी थी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement