ईद को लेकर शांति समिति कि बैठक संपन्न

फोटो15एसकेएल4व5-बैठक में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी व उपस्थित सदस्यसरायकेला. मुसलमानों का पवित्र त्योहार ईद को लेकर अवर निरीक्षक जगदीश राउत की अध्यक्षता में स्थानीय थाना प्रांगण में शांति समिति कि बैठक संपन्न हुई. बैठक में बताया गया कि 18 जुलाई को ईद का त्योहार मनाया जा सकता है. त्योहार शांति पूर्वक हर्षोल्लास के साथ मनाने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 6:08 PM

फोटो15एसकेएल4व5-बैठक में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी व उपस्थित सदस्यसरायकेला. मुसलमानों का पवित्र त्योहार ईद को लेकर अवर निरीक्षक जगदीश राउत की अध्यक्षता में स्थानीय थाना प्रांगण में शांति समिति कि बैठक संपन्न हुई. बैठक में बताया गया कि 18 जुलाई को ईद का त्योहार मनाया जा सकता है. त्योहार शांति पूर्वक हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में ईद के दिन बिजली पानी , साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग रखी गयी, जिस पर संबंधित विभाग को निर्देश दिया गया. बैठक में मुख्य रूप से जलेश कवि निर्मल आचार्य, शंभु अग्रवाल, भोला महंती, ललन कुमार सिंह, हरमोहन दास, दिलीप आचार्य के अलावा सरायकेला थाना के मंजीत कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.