फोटो15एसकेएल6व7-उपस्थित डीडीसी व उपस्थित बैंक के प्रतिनिधिसरायकेला. जिला समाहरणलाय के सभागार कक्ष में उपविकास आयुक्त इकबाल आलम अंसारी कि अध्यक्षता में बैंकर्स समिति की जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुई. बैठक में बैंकों के क्रियाकलाप कि समीक्षा करते हुए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न ऋण योजनाओं की प्रगति कि समीक्षा की गयी. बैठक में उपस्थित रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि द्वारा अनुपस्थित सेंट्रल बैंक व यूको बैंक के जिला को-ऑर्र्डिनेटर को स्पष्टीकरण जारी किया गया. बैठक में यस बैंक को सीडी रेशियो को बढ़ाने का निर्देश दिया गया जो सभी बैंको से कम है. केसीसी योजना कि समीक्षा करते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,ओबीसी बैंक को जितने भी केसीसी के आवेदन प्राप्त हुए हैं उन्हें 28 जुलाई के पूर्व स्वीकृत करने का निर्देश दिया गया. बैठक में डेयरी योजना के तहत वर्ष 2013-14 के लाभूकों की सब्सीडी विभाग के पास आ गयी है, जिसे लाभुकों को देने, स्वंय सहायता समूह को बैंक से ऋण उपलब्ध कराने, प्रधानमंत्री बीमा योजना से सभी खाता धारक को जोड़ने सहित अन्य निर्देश दिये गये. बैठक में एलडीएम आर के सिन्हा के अलावे विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. 28 जुलाई को ऋण वितरण शिविरस्थानीय सामुदायिक भवन में 28 जुलाई को ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार के ऋण योजनाओं के तहत ऋण वितरण किया जायेगा. यह जानकारी एलडीएम आर के सिन्हा ने दी.
लेटेस्ट वीडियो
सेंट्रेल बैंक व यूको बैंक के मिला कोऑर्डिनेटर को शो कॉज
फोटो15एसकेएल6व7-उपस्थित डीडीसी व उपस्थित बैंक के प्रतिनिधिसरायकेला. जिला समाहरणलाय के सभागार कक्ष में उपविकास आयुक्त इकबाल आलम अंसारी कि अध्यक्षता में बैंकर्स समिति की जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुई. बैठक में बैंकों के क्रियाकलाप कि समीक्षा करते हुए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न ऋण योजनाओं की प्रगति कि समीक्षा की गयी. बैठक में उपस्थित रिजर्व बैंक […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
