खरसावां रंड़गांव पथ : आठ गांव में 15 एकड़ रैयती जमीन का होगा अधिग्रहण

16 केएसएन 5 : निर्माणाधीन सड़कसंवाददाता, खरसावां : खरसावां को एनएच 33 से जोड़ने वाली खरसावां रंड़गांव सड़क में खरसावां से रायजामा तक की सड़क खरसावां अंचल के अधीन आयेगी. खरसावां से रायजामा तक करीब 15 एकड़ जमीन का भू अधिग्रहण किया जायेगा. जमीन अधिग्रहण की पहली प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. इस सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2015 7:05 PM

16 केएसएन 5 : निर्माणाधीन सड़कसंवाददाता, खरसावां : खरसावां को एनएच 33 से जोड़ने वाली खरसावां रंड़गांव सड़क में खरसावां से रायजामा तक की सड़क खरसावां अंचल के अधीन आयेगी. खरसावां से रायजामा तक करीब 15 एकड़ जमीन का भू अधिग्रहण किया जायेगा. जमीन अधिग्रहण की पहली प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. इस सड़क के निर्माण के लिए प्रखंड के आठ गांवों के रैयतदारों को नोटिस जारी किया गया है. कहां कितने जमीन का होगा अधिग्रहण ?खेलारीसाही : 1.10 एकड़टांकोडीह : 2.645 एकड़हारीभंजा : 3.15एकड़हुडांगदा : 3.15 एकड़मुदाडीह : 0.345एकड़पुंडीदा : 0.53एकड़सौरांग : 1.34 एकड़रायजामा : 3.165 एकड़सड़क से क्या होगा लाभखरसावां से तमाड़ के रंड़गांव तक सड़क निर्माण होने पर राजधानी रांची तक का सफर आसान हो जायेगा. पथ निर्माण विभाग की यह सड़क खरसावां से रायजेमा होते हुए रंगामाटी में एनएच 33 को जोड़ेगी. 29.407 किमी की लंबाई वाले इस सड़क के निर्माण में 49 करोड़ 71 लाख 54 हजार की लागत आयेगी. सड़क की कुल चौड़ाई 12 मीटर होगी, जिसमें से सात मीटर पर कालीकरण किया जायेगा, जबकि सड़क के दोनों किनारे ढाई-ढाई मीटर पर ब्लैंक शोल्डर बैठाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version