15 एकड़ रैयती जमीन का होगा अधिग्रहण
खरसावां : खरसावां को एनएच 33 से जोड़ने वाली खरसावां रंड़गांव सड़क में खरसावां से रायजामा तक की सड़क खरसावां अंचल के अधीन आयेगी. खरसावां से रायजामा तक करीब 15 एकड़ जमीन का भू अधिग्रहण किया जायेगा. जमीन अधिग्रहण की पहली प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. इस सड़क के निर्माण के लिए प्रखंड के […]
खरसावां : खरसावां को एनएच 33 से जोड़ने वाली खरसावां रंड़गांव सड़क में खरसावां से रायजामा तक की सड़क खरसावां अंचल के अधीन आयेगी. खरसावां से रायजामा तक करीब 15 एकड़ जमीन का भू अधिग्रहण किया जायेगा. जमीन अधिग्रहण की पहली प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. इस सड़क के निर्माण के लिए प्रखंड के आठ गांवों के रैयतदारों को नोटिस जारी किया गया है.
सड़क से क्या होगा लाभ : खरसावां से तमाड़ के रंड़गांव तक सड़क निर्माण होने पर राजधानी रांची तक का सफर आसान हो जायेगा. पथ निर्माण विभाग की यह सड़क खरसावां से रायजेमा होते हुए रंगामाटी में एनएच 33 को जोड़ेगी.
29.407 किमी की लंबाई वाले इस सड़क के निर्माण में 49 करोड़ 71 लाख 54 हजार की लागत आयेगी. सड़क की कुल चौड़ाई 12 मीटर होगी, जिसमें से सात मीटर पर कालीकरण किया जायेगा, जबकि सड़क के दोनों किनारे ढाई-ढाई मीटर पर ब्लैंक शोल्डर बैठाया जायेगा.