30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

माओवादी कलेवर महतो गिरफ्तार

चौका, ईचागढ़, नीमडीह व तमाड़ थाना के नौ मामलों में वांछित है चांडिल : सरायकेला-खरसावां जिला के अलावा रांची और पूर्वी सिंहभूम जिले में कई आपराधिक कांडों को अंजाम देनेवाला कुख्यात अपराधकर्मी सह माओवादी सदस्य कलेवर महतो को चौका पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार कलेवर सरायकेला खरसावां एवं रांची जिले के कई […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

चौका, ईचागढ़, नीमडीह व तमाड़ थाना के नौ मामलों में वांछित है

चांडिल : सरायकेला-खरसावां जिला के अलावा रांची और पूर्वी सिंहभूम जिले में कई आपराधिक कांडों को अंजाम देनेवाला कुख्यात अपराधकर्मी सह माओवादी सदस्य कलेवर महतो को चौका पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार कलेवर सरायकेला खरसावां एवं रांची जिले के कई कांडों में वांछित है़ उक्त जानकारी सरायकेला-खरसावां जिले के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने दी़ गुरुवार को चौका थाना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एसपी ने बताया कि चौका पुलिस ने गुरुवार को सुबह 10 बजे उरमाल और शंकराडीह के बीच एनएच-33 से उसे गिरफ्तार किया है.

कलेवर कुख्यात माओवादी कुंदन पाहन के सहयोगी चंदन उर्फ कालिका के दस्ता में शामिल होकर तमाड़ एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में अपने गिरोह को मजबूत करने का काम कर रहा था़

माओवादी बंदी के दौरान 26 मई की रात तमाड़ थाना क्षेत्र के उलीडीह के निकट एनएच 33 पर गोली एवं बम चला कर एक ट्रक को जलाया था़

तमाड़ थाना कांड संख्या 41/2015 में गिरफ्तार ईश्वर महतो ने कलेवर महतो को अपराध में संलिप्त रहने की बात को स्वीकार की है़ कलेवर महतो चौका थाना से वर्ष 2010 में तीन कांडों में एक वर्ष तक जेल की सजा भी काट चुका है. एसपी ने बताया कि जेल से निकलने के बाद कलेवर ने चौका, नीमडीह, ईचागढ़ और तमाड़ थाना क्षेत्र में कई घटनाओं को अंजाम दिया.

चौका थाना कांड संख्या 10/2014 के तहत कलेवर महतो को गिरफ्तार किया गया है़ पुलिस अन्य कांडों के उद्भेदन के लिए उससे पूछताछ कर रही है़ कलेवर महतो चौका, ईचागढ़, नीमडीह व तमाड़ थाना के नौ मामलों में वांछित है़

एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चौका थाना प्रभारी अंजनी कुमार, सअनी महेंद्र उरांव, आरक्षी जितेंद्र कुमार पासवान, अजित कुमार सिंह, सिदयु आल्दा एवं चालक आरक्षी सुकलाल कुदादा के सहयोग से उसे गिरफ्तार किया गया़ संवाददाता सम्मेलन में एसपी अलावा पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह, चौका थाना प्रभारी अंजनी कुमार एवं चौका थाना के सभी पुलिसकर्मी मौजूद थे.

कई घटनाओं में शामिल रहा है कलेवर महतो

गिरफ्तार कलेवर महतो ने चौका डाकघर डकैती कांड को अंजाम दिया था़ इसके अलावा ईचागढ़ थाना क्षेत्र के मिलन चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया में डकैती की कोशिश की थी़ पत्रकार सम्मेलन में एसपी श्री महथा ने बताया कि कलेवर महतो नीमडीह थाना क्षेत्र के जामडीह रेलवे फाटक के पास से इंडिगो की लूट में भी शामिल था़

पुलिस कलेवर से पूछताछ कर रही है़ उन्होंने बताया कि क्षेत्र के कई आपराधिक घटनाओं के बारे में पुख्ता जानकारी मिलने की संभावना है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels