दो चिकित्सकों पर होगी कार्रवाई

राजनगर : सरायकेला–खरसावां जिला के उपायुक्त कृपानंद झा ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में कुपोषण उपचार केंद्र गये. इस दौरान उन्होंने केंद्र की स्थिति को देखा एवं डॉक्टर, नर्स एवं कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी की जांच की. उपस्थिति खाता जांच के क्रम में डॉ विनय सिद्धेश व डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2013 3:53 AM

राजनगर : सरायकेलाखरसावां जिला के उपायुक्त कृपानंद झा ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में कुपोषण उपचार केंद्र गये. इस दौरान उन्होंने केंद्र की स्थिति को देखा एवं डॉक्टर, नर्स एवं कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी की जांच की.

उपस्थिति खाता जांच के क्रम में डॉ विनय सिद्धेश डॉ मनोरमा सिद्धेश तथा कर्मचारी कुतुबुद्दीन अंसारी तथा एसएन षाड़ंगी अनुपस्थित पाये गये. पत्रकारों को उपायुक्त कृपानंद झा ने बताया कि डॉ विनय सिद्धेश एवं डॉ मनोरमा सिद्धेश दोनों हेड क्वार्टर में भी नहीं रहते हैं. जिले के सिविल सजर्न को इन दोनों डॉक्टरों पर कार्रवाई करने का आदेश दे दिया गया.

उन्होंने कहा कि दोनों डॉक्टर नैतिक रूप से अनुशासन हीनता से काम कर रहे हैं. दो कर्मचारी कुतुबुद्दीन अंसारी एवं एसएन षाड़ंगी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अनुपस्थित रहने का स्पष्टीकरण मांगा गया है. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त केएन झा के अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारिका बैठा, मनोहर महतो अन्य उपस्थित थे.

तैयारी कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version