रेलवे कॉलोनी में 57 साल से हो रही है दुर्गापूजा
खरसावां : खरसावां का सबसे आकर्षक और भव्य पंडाल बनान कर मां दुर्गा की पूजा करने का श्रेय राजखरसावां स्थित रेलवे कॉलोनी पूजा समिति को जाता है. यहां 57 वर्ष पूर्व रेलवे की नौकरी करने आये चंद बंगाली समुदाय के लोगों ने पंडाल स्थापित कर माता की पूजा शुरू की थी. धीरे–धीरे पूजा में आसपास […]
खरसावां : खरसावां का सबसे आकर्षक और भव्य पंडाल बनान कर मां दुर्गा की पूजा करने का श्रेय राजखरसावां स्थित रेलवे कॉलोनी पूजा समिति को जाता है. यहां 57 वर्ष पूर्व रेलवे की नौकरी करने आये चंद बंगाली समुदाय के लोगों ने पंडाल स्थापित कर माता की पूजा शुरू की थी.
धीरे–धीरे पूजा में आसपास के लोग जुड़े और पूजा का आयोजन भव्य तरीके से होने लगा. आज भी यहां बांग्ला पंचांग के अनुसार मां दुर्गा की पूजा–अर्चना की जाती है. इस पूजा में कॉलोनी के लोगों के अलावा आसपास के लोग भी सहयोग करते है. कॉलोनी में अब बंगाली समुदाय के लोगों की संख्या घटने के कारण इसके आयोजन में भी कुछ बदलाव आया है.
यहां पूजा के दौरान बजने वाला ढांक काफी लोकप्रिय है. यहां प्रतिमा व पंडाल निर्माण कार्य अंतिम चरण पर है. इस पंडाल में स्थापित होने वाली माता की आदमकद भव्य प्रतिमा आकर्षण का मुख्य केंद्र होता है. इस वर्ष 10 अक्तूबर को पूजा पंडाल का उदघाटन करने नेता प्रतिपक्ष अजरुन मुंडा दोपहर तीन बजे राजखरसावां पहुंचेंगे. पूजा की तैयारी जोरों पर चल रही है.