प्रभु जगन्नाथ के नव यौवन रुप के दर्शन को उमड़ी भक्तों की भीड़

-जयघोष, शंखध्वनी व पारंपरिक हुल-हुली के बीच हुआ प्रभु के अलौकिक रूप के दर्शन17केएसएन 6 : हरिभंजा में नव यौवन रूप के दर्शन के म़ौके पर खरसावां के जगन्नाथ मंदिर में प्रभु जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रासंवाददाता, खरसावां : भक्तों के समागम, जय जगन्नाथ की जयघोष, शंखध्वनि व पारंपरिक हुल-हुली के बीच शुक्रवार को भक्तों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 7:05 PM

-जयघोष, शंखध्वनी व पारंपरिक हुल-हुली के बीच हुआ प्रभु के अलौकिक रूप के दर्शन17केएसएन 6 : हरिभंजा में नव यौवन रूप के दर्शन के म़ौके पर खरसावां के जगन्नाथ मंदिर में प्रभु जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रासंवाददाता, खरसावां : भक्तों के समागम, जय जगन्नाथ की जयघोष, शंखध्वनि व पारंपरिक हुल-हुली के बीच शुक्रवार को भक्तों को प्रभु जगन्नाथ के नव यौवन रूप के अलौकिक दर्शन हुए. प्रभु जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के दर्शन को बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचे थे. शुक्रवार को उभा यात्रा भी आयोजित की गयी. खरसावां के राजवाड़ी परिसर स्थित जगन्नाथ मंदिर में पुरोहितों द्वारा पूजा-अर्चना की गयी. हरिभंजा में भी नव यौवन रूप के दर्शन के लिये काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. मौके पर भक्तों के बीच प्रसाद वितरण हुआ

Next Article

Exit mobile version