सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्यो की बैठक सम्पन्न

फोटो 17एसकेएल1, बैठक में शामिल प्राचार्यसरायकेला. स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में संकुल प्रमुख सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में संकुल अंतर्गत सभी सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचायार्ें की बैठक सम्पन्न हुई. जिसमें शिशु विकास के लिए विद्यालय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया गया. बैठक में विद्यालय के शिशु आचार्य व समिति के विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 7:05 PM

फोटो 17एसकेएल1, बैठक में शामिल प्राचार्यसरायकेला. स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में संकुल प्रमुख सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में संकुल अंतर्गत सभी सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचायार्ें की बैठक सम्पन्न हुई. जिसमें शिशु विकास के लिए विद्यालय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया गया. बैठक में विद्यालय के शिशु आचार्य व समिति के विकास हेतु विचार-विमर्श कर वार्षिक कार्य योजना को अंतिम रूप दिया गया. बैठक में मुख्य रूप से सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य प्रसाद महतो, सीनी के एस कुमार राम, महालिमोरुप के योगेश प्रधान, बुरुडीह के पूर्णचंद्र गोप व बड़ाबाम्बो के विनोद कैवर्त्त समेत कई आचार्य उपस्थित थे.शिशु विकास के लिए चलेगा कार्यक्रमबैठक में शिशु विकास के लिए कार्यक्रम चलाने के लिए वार्षिक कार्य योजना तैयार की गयी. इसके तहत 27 जुलाई को चित्रकला सुलेख व निबंध प्रतियोगिता, 28 अगस्त को प्रश्न मंच प्रतियोगिता, 26 सितंबर को रामायण व हनुमान चालीसा पाठ, 11 अक्टूबर को आचार्य सम्मेलन, 27 नवंबर को विषय प्रशिक्षण वर्ग, 27 दिसंबर को कला संगम, 30 दिसंबर को समिति वनभोज, 5 जनवरी को वार्षिक खेलकूद व चार फरवरी को गणित विज्ञान विषय प्रशिक्षण वर्ग आयोजित होगा.

Next Article

Exit mobile version