जल्द करें बाल संरक्षण समिति का गठन:सीडीपीओ

सरायकेला: प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पूनम अनामिका नाग ने मंगलवार को प्रशिक्षित आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ बैठक कर जल्द से जल्द बाल संरक्षण समिति का गठन करने का निर्देश दिया. प्रभारी सीडीपीओ श्रीमती नाग ने सभी सेविकाओं को समिति का गठन कर सूची जमा करने को कही ताकि उच्चतर कार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 8:05 PM

सरायकेला: प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पूनम अनामिका नाग ने मंगलवार को प्रशिक्षित आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ बैठक कर जल्द से जल्द बाल संरक्षण समिति का गठन करने का निर्देश दिया. प्रभारी सीडीपीओ श्रीमती नाग ने सभी सेविकाओं को समिति का गठन कर सूची जमा करने को कही ताकि उच्चतर कार्य के लिए आगे भेजा जा सके . इसके अलावा श्रीमती नाग ने सेविकाओं से आंगनबाड़ी केंद्रों में चल रहे क्रिया-कलापों की जानकारी लेते हुए बरसात के दिनों में केंद्र को अतिरिक्त साफ-सुथरा रखने का निर्देश दिया. मौके पर प्रखंड की महिला पर्यवेक्षिका कुसुमनी पाल, निवेदिता व रानी देवी समेत 40 सेविकाएं उपस्थित थी.ऐसे बनेगी बाल संरक्षण समितिग्राम स्तर पर बनने वाली बाल संरक्षण समिति बनाने के लिए 40 सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया है. प्रति एक हजार की जनसंख्या पर बनने वाली बाल संरक्षण समिति का अध्यक्ष संबंधित गांव के ग्राम प्रधान व सचिव आंगनबाड़ी सेविका होगी. इसके अलावे गांव की महिलाओं को सदस्य बनाया जायेगा. यह समिति ग्रामीण स्तर पर बाल मजदूरी, अत्याचार व गांव से बाहर रह रहे बच्चों के संबंध में जानकारी लेकर जिला को रिपोर्ट देगी. जिला स्तर पर अनाथ बच्चों को अनाथालय पहुंचाने का काम किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version