18 केएसएन 8,9 : खरसावां में नमाज अदा करते मुसलिम समुदाय के लोगसंवाददाता,खरसावां खरसावां के बेहरासाही, कदमडीहा, गोंदपुर व आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को ईद उल फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. खरसावां के बेहरासाही, कदमडीहा व गोंदपुर के मसजिदों में सामूहिक रुप से ईद की नमाज अदा की गयी तथा अल्लाह ताला से अमन चैन व भाईचारा की दुआ मांगी गयी. इसके पश्चात लोगों ने एक दूसरे को गले मिल कर ईद की बधाई दी. ईद के मौके पर लोग सारे गीले सिकवे भूला कर एक दूसरे के गले मिले. मुसलिम समुदाय के अधिकांश लोग नये कपड़े पहुंचे हुए थे. ईद को लेकर बाजार में भी काफी रौनक छाया रहा. बेहरासाही व कदमडीहा में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कई मुहल्लों में खेल कूद का आयोजन कर सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. खरसावां के चिल्ड्रेन पार्क में बच्चों ने झूला का आनंद लिया. गोंदपुर में भी काफी संख्या में लोगों ने ईद की नमाज अदा की. यहां नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे को बधाई देने के साथ-साथ एक दूसरे को अपने घर मेंं दावत दे कर लच्छा-सेवईया खिलाया गया.
लेटेस्ट वीडियो
खरसावां में अदा की गयी ईद की नमाज
18 केएसएन 8,9 : खरसावां में नमाज अदा करते मुसलिम समुदाय के लोगसंवाददाता,खरसावां खरसावां के बेहरासाही, कदमडीहा, गोंदपुर व आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को ईद उल फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. खरसावां के बेहरासाही, कदमडीहा व गोंदपुर के मसजिदों में सामूहिक रुप से ईद की नमाज अदा की गयी तथा अल्लाह […]

ऑडियो सुनें
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए