20 से 24 जुलाई तक बाधित रहेगी विद्युत आपूर्त्ति
सरायकेला. सरायकेला गेस्ट हाउस,सीनी, कोलाबीरा व मुडि़या क्षेत्र में 20 जुलाई से 24 जुलाई तक सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक विद्युत आपूर्त्ति ठप रहेगी. उक्त जानकारी देते हुए सरायकेला विद्युत अवर प्रमंडल के कनीय अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि 20 जुलाई से 24 जुलाई तक मेन लाइन 33,000 वॉल्ट तार […]
सरायकेला. सरायकेला गेस्ट हाउस,सीनी, कोलाबीरा व मुडि़या क्षेत्र में 20 जुलाई से 24 जुलाई तक सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक विद्युत आपूर्त्ति ठप रहेगी. उक्त जानकारी देते हुए सरायकेला विद्युत अवर प्रमंडल के कनीय अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि 20 जुलाई से 24 जुलाई तक मेन लाइन 33,000 वॉल्ट तार के मरम्मतकरण कार्य किया जाना है.जिसके कारण विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी.