एसपी,एसडीओ ने भी खींचे रथ
सरायकेला. सरायकेला में आयोजित रथयात्रा में एसपी इंद्रजीत महथा व एसडीओ दीपक कुमार ने रथ को खींचा. पुरी की तर्ज पर आयोजित रथयात्रा में यहां भगवान दो दिनों में अपने मौसी के घर को पहुंचते हैं. श्री मंदिर से निकल कर सवार भगवान जगन्नाथ जैसे ही रथ पर सवार हुए वैसे ही एसपी इंद्रजीत महथा […]
सरायकेला. सरायकेला में आयोजित रथयात्रा में एसपी इंद्रजीत महथा व एसडीओ दीपक कुमार ने रथ को खींचा. पुरी की तर्ज पर आयोजित रथयात्रा में यहां भगवान दो दिनों में अपने मौसी के घर को पहुंचते हैं. श्री मंदिर से निकल कर सवार भगवान जगन्नाथ जैसे ही रथ पर सवार हुए वैसे ही एसपी इंद्रजीत महथा व एसडीओ दीपक कुमार ने रथ खींचा.