सीआरपीएफ के स्थापना दिवस पर मेला का आयोजन
फोटो18एसकेएल7-मेला में लगी स्टॉल में भीड़सरायकेला. सीआरपीएफ 196 बटालियन के आठवीं वर्षगांठ पर दुगनी स्थित कैंप में मेला का आयोजन किया गया. मेला में विभिन्न प्रकार के स्टॉल व वाहनों की प्रदर्शनी लगायी गयी थी. मेला का उदघाटन सीआरपीएफ के डीआइजी डीएस रावल ने किया. मेला में सीआरपीएफ के जवानों के साथ साथ आम लोगों […]
फोटो18एसकेएल7-मेला में लगी स्टॉल में भीड़सरायकेला. सीआरपीएफ 196 बटालियन के आठवीं वर्षगांठ पर दुगनी स्थित कैंप में मेला का आयोजन किया गया. मेला में विभिन्न प्रकार के स्टॉल व वाहनों की प्रदर्शनी लगायी गयी थी. मेला का उदघाटन सीआरपीएफ के डीआइजी डीएस रावल ने किया. मेला में सीआरपीएफ के जवानों के साथ साथ आम लोगों के लिए भी रखी गयी थी. शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में त्रिनेत्र छऊ डांस के अलावे एक छात्रों द्वारा भी एक नृत्य प्रस्तुत किया गया. मौके पर रांची के कमांडेंट ए के पांडेय,कमांडेंट आर के सिंह, उपकमांडेंट मनीष कुमार,सतीश कुमार दुबे के अलावे अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.