आधुनीक तकनीक से सुसज्जीत होंगे मॉडल थाना:एसपी

फोटो18एसकेएल6-एसपी महथासरायकेला.पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने बताया कि प्रस्तावित मॉडल थाने आधुनिक तकनीक से लैस रहेंगे. इन थानों के लॉकप में सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य तकनीक के उपस्कर लगाये जायेंगे. उक्त जानकारी एसपी इंद्रजीत महथा ने दी. उन्होंने बताया कि प्रस्तावित थाना में स्वागत कक्ष,पदाधिकारी कक्ष,वायरलेस कमरा,इंट्रोगेशन कमरा व थाना सरिस्ता कमरा होगा, जहां फरियादी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2015 9:05 PM

फोटो18एसकेएल6-एसपी महथासरायकेला.पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने बताया कि प्रस्तावित मॉडल थाने आधुनिक तकनीक से लैस रहेंगे. इन थानों के लॉकप में सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य तकनीक के उपस्कर लगाये जायेंगे. उक्त जानकारी एसपी इंद्रजीत महथा ने दी. उन्होंने बताया कि प्रस्तावित थाना में स्वागत कक्ष,पदाधिकारी कक्ष,वायरलेस कमरा,इंट्रोगेशन कमरा व थाना सरिस्ता कमरा होगा, जहां फरियादी के पहुंचने पर उन्हें अतिथिशाला का बोध हो सके इसके अलावे बैठने के लिए समुचित कुर्सी,पेयजल के लिए फील्टर कृत शीतल जल समेत सारी व्यवस्था रहेगी.

Next Article

Exit mobile version