फोटो19एसकेएल3 बैठक करते झामुमो नेताप्रतिनिधि, सरायकेलासरायकेला प्रखंड अंतर्गत चार पंचायत गोविंदपुर, पांड्रा, पठानमारा व ईटाकुदर के झामुमो कार्यकर्ताओं की बैठक पूर्व प्रखंडध्यक्ष सोनाराम बोदरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड प्रभारी गुरु प्रसाद महतो उपस्थित थे. बैठक में संगठन को मजबूत करने हेतु पंचायत कमेटी का गठन किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व प्रखंडध्यक्ष बोदरा ने कहा कि पंचायत कमेटी किसी भी पार्टी की मजबूत पुल है. पार्टी की नीति सिद्धांत को जन-जन तक पहुंचाने में पंचायत कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों की अहम भूमिका होती है. बैठक में पंचायत चुनाव पर चर्चा करते हुए कहा गया कि चुनाव अक्तूबर नवंबर माह में होना है. इसके लिए अभी से तैयारी शुरू करने की आवश्यकता है. तभी पार्टी के समर्थित अधिक से अधिक उम्मीदवार जीत दर्ज करेंगे. बैठक में संजय होनहागा, विशु हेंब्रम, कृष्णा हेस्सा, हरीपदो मुर्मू, निकेश होनहागा, मंगल कांडेयबुरू, सूरज जामुदा, मुदरू हेंब्रम के अलावा अन्य उपस्थित थे. चार पंचायत की कमेटी गठितपठानमारा पंचायत-अध्यक्ष महाती पाडेया, सचिव मंगल कांडेयबुरू, कोषाध्यक्ष डोबरो हेस्सागोविंदपुर पंचायत-अध्यक्ष राजेन मुर्मू,सचिव संजय सोय, कोषाध्यक्ष हरिपदो मुर्मूपांड्रा पंचायत- अध्यक्ष सुरेश हेंब्रम, सचिव वीरेंद्र केराई,कोषाध्यक्ष सीताराम महतो ईटाकुदर पंचायत- अध्यक्ष बुधराम कुरली, सचिव मोटु लेयांगी, कोषाध्यक्ष बाबुराम सांडी
Advertisement
झामुमो: चार पंचायत में किया गया कमेटी का गठन
फोटो19एसकेएल3 बैठक करते झामुमो नेताप्रतिनिधि, सरायकेलासरायकेला प्रखंड अंतर्गत चार पंचायत गोविंदपुर, पांड्रा, पठानमारा व ईटाकुदर के झामुमो कार्यकर्ताओं की बैठक पूर्व प्रखंडध्यक्ष सोनाराम बोदरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड प्रभारी गुरु प्रसाद महतो उपस्थित थे. बैठक में संगठन को मजबूत करने हेतु पंचायत कमेटी का गठन किया गया. बैठक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement