30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

तीन प्रखंडों में परती भूमि पर भी होगी खेती

-परती जमीन पर खेती करने वाले किसानों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि-खरसावां, सरायकेला व ईचागढ़ प्रखंड की परती जमीन पर इस साल लहलहायेंगी फसलें संवाददाता, खरसावां : सरायकेला-खरसावां जिले के तीन प्रखंडों का चयन परती भूमि विकास योजना के लिये किया गया है. परती भूमि विकास योजना के तहत जिला के खरसावां, सरायकेला व ईचागढ़ प्रखंड […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

-परती जमीन पर खेती करने वाले किसानों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि-खरसावां, सरायकेला व ईचागढ़ प्रखंड की परती जमीन पर इस साल लहलहायेंगी फसलें संवाददाता, खरसावां : सरायकेला-खरसावां जिले के तीन प्रखंडों का चयन परती भूमि विकास योजना के लिये किया गया है. परती भूमि विकास योजना के तहत जिला के खरसावां, सरायकेला व ईचागढ़ प्रखंड की परती जमीन पर इस साल फसलें लहलहायेंगी. तीन प्रखंडों की कुल पांच हजार हेक्टेयर जमीन पर खेती करने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें मुख्य रुप से मकई, अरहर, मूंग व उरद की खेती होगी. इसके लिये किसानों को अनुदानिक मूल्य पर बीज भी उपलब्ध कराया गया है. परती जमीन पर फसल उगाने वाले किसान को कृषि विभाग की ओर से प्रति हेक्टेयर 1,650 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. जिले के सरायकेला प्रखंड के ऊपर दोगुनी, सीनी, मोहितपुर, मुरुप तथा खरसावां प्रखंड के बीटापुर, कदमबेड़ा, मोसोडीह, शहरबेडा, बडगांव, संतारी,लालबाजार, रामगढ़, हरिभंजा के गावों को अलग-अलग कलस्टर बना कर खेती करायी जा रही है. किसानों में भी इस योजना के प्रति काफी रुचि दिखायी दे रही है. खरसावां के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक प्रदीप सिंह ने बताया कि खरसावां में परती भूमि विकास योजना तहत चयनित क्लस्टरों में मकई, अरहर, मूंग व उरद की खेती शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels