खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत हो रहे सर्वे में पारदर्शिता लायें- साधु महतो
फोटो20एसकेएल 4-पत्रकारों से बात करते साधुचरण महतोसरायकेला: ईचागढ़ के विधायक साधुचरण महतो ने कहा कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे खाद्य सुरक्षा अधिनियम के सर्वे कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ किये जायें, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस अधिनियम में जोड़ कर उन्हें बीपीएल कि श्रेणी में लाया जा सके और सरकारी योजनाओं का […]
फोटो20एसकेएल 4-पत्रकारों से बात करते साधुचरण महतोसरायकेला: ईचागढ़ के विधायक साधुचरण महतो ने कहा कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे खाद्य सुरक्षा अधिनियम के सर्वे कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ किये जायें, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस अधिनियम में जोड़ कर उन्हें बीपीएल कि श्रेणी में लाया जा सके और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके. उक्त बातें विधायक महतो ने एक कार्यक्रम के दौरान सरायकेला में पत्रकारों से कहीं. उन्होंने कहा कि सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि शहरी क्षेत्र में 60 प्रतिशत व ग्रामीण क्षेत्र में 86 प्रतिशत लोगों को खाद्य सुरक्षा योजना में ला कर बीपीएल श्रेणी में जोड़ा जायेगा. उन्होंने कहा कि योजना में जोड़ने से पूर्व ग्राम सभा में नाम पारित कर स्वीकृति दी जाये, ताकि जरूरतमंद परिवारों को इसका लाभ मिल सके और लोगों में असंतोष का भावना न हो. विधायक महतो ने चांडिल व कपाली को नगर पंचायत बनाने के मामले पर कहा कि मामले पर थोड़ी जल्दीबाजी हुई है. इन दोनों मामले पर जनता जो भी निर्णय लेगी उसके साथ हम खडे़ रहेंगे. मौके पर अधिवक्ता निर्मल आचार्य भी उपस्थित थे.