13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब पंडालों को है भक्तों का इंतजार

शक्ति की भक्ति में डूबा जिला, आज खुल जायेंगे मां दुर्गा के पट खरसावां : आदिवासी बहुल कुचाई प्रखंड में मां दुर्गा की पूजा धूमधाम से होती है. यहां नौ दिनों तक माता की पूजा की जाती है. कुचाई में माता भगवती की पूजा बिहार के सीवान से आये कल्पनाथ सिंह ने शुरू की थी. […]

शक्ति की भक्ति में डूबा जिला, आज खुल जायेंगे मां दुर्गा के पट

खरसावां : आदिवासी बहुल कुचाई प्रखंड में मां दुर्गा की पूजा धूमधाम से होती है. यहां नौ दिनों तक माता की पूजा की जाती है. कुचाई में माता भगवती की पूजा बिहार के सीवान से आये कल्पनाथ सिंह ने शुरू की थी. माता दुर्गा की पूजा यहां वैष्णव विधि से होती है. पूजा के दौरान नौ दिनों तक कलश स्थापित कर नवरात्र मनाया जाता है.

कुचाई में दुर्गा पूजा के संस्थापक कल्पनाथ सिंह अब सौ वर्ष के हो चुके हैं. श्री सिंह बताते है कि 1976 में दुर्गा पूजा शुरू करने के कुछ ही वर्ष बाद यहां लोगों के सहयोग से मंदिर बना दिया गया. मंदिर बनने के साथ ही ओड़िशा के खिचींग से माता भगवती की संगमरमर की मूर्ति ला कर स्थापना की गयी, जहां प्रति दिन पूजा होती है.

दुर्गा पूजा के दौरान मंदिर परिसर में दुर्गा मां की भव्य प्रतिमा भी स्थापित की जाती है. मंदिर में परिसर में मां दुर्गा की प्रतिमा बन कर तैयार है. दुर्गा पूजा के अवसर पर यहां तीन दिवसीय मेला का भी आयोजन किया जायेगा. मेला के साथ साथ तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता भी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें