पं गोपबंधु दास की प्रतिमा हटाने का सम्मेलनी ने की निंदा

– प्रतिमा को पूर्ववत स्थापित करने की मांगसंवाददाता, खरसावां ओडि़या स्वंय सामाजिक संगठन उत्कल सम्मेलनी की सरायकेला खरसावां शाखा ने ओडि़शा के पुरी में स्थापित उत्कलमणी गोपबंधु दास की प्रतिमा को हटाने का विरोध किया है. सम्मेलनी के जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र आचार्य, उपाध्यक्ष सुमंत मोहंती व सचिव सुशील षाडंगी ने संयुक्त बयान जारी कर कहा है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 6:05 PM

– प्रतिमा को पूर्ववत स्थापित करने की मांगसंवाददाता, खरसावां ओडि़या स्वंय सामाजिक संगठन उत्कल सम्मेलनी की सरायकेला खरसावां शाखा ने ओडि़शा के पुरी में स्थापित उत्कलमणी गोपबंधु दास की प्रतिमा को हटाने का विरोध किया है. सम्मेलनी के जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र आचार्य, उपाध्यक्ष सुमंत मोहंती व सचिव सुशील षाडंगी ने संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि पं गोपबंधु दास की उक्त प्रतिमा को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने मई 1934 में स्थापित किया था. परंतु ओडि़शा सरकार व पुरी जिला प्रशासन की ओर से पं गोपबंधु दास की प्रतिमा को वहां से हटा कर अन्य जगह पर रख दिया गया है. सम्मेलनी की ओर से कहा गया कि ओडि़शा सरकार की इस कुकृत्य से लाखों ओडि़या भाषियों के स्वाभिमान व भावना पर ठेस पहुंची है. सम्मेलनी की ओर से पं गोपबंधु दास की प्रतिमा को पूर्ववत स्थान पर स्थापित करने की मांग की गयी है. उक्त घटना की लखिंद्र, सुजीत हाजरा, अतनु कवि, ज्ञानी साहू, अजय प्रधान, सपन मंडल, सुशांत षाडंगी ने भी निंदा की है.

Next Article

Exit mobile version