10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसीबाड़ी में देवसभा देखने के लिए उमड़ रही लोगों की भीड़

फोटो 21एसकेएल 2,2ए व 3 देवसभा में स्थापित प्रभु के अवतार व मेले में उमड़ी भीड़सरायकेला. मौसीबाड़ी यानी गुंडिचा मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति आयोजित नौ दिवसीय रथयात्रा मेला में मंदिर परिसर में बनायी गयी देव सभा लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.मेले के दौरान प्रतिदिन सुबह से शाम तक देवसभा के […]

फोटो 21एसकेएल 2,2ए व 3 देवसभा में स्थापित प्रभु के अवतार व मेले में उमड़ी भीड़सरायकेला. मौसीबाड़ी यानी गुंडिचा मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति आयोजित नौ दिवसीय रथयात्रा मेला में मंदिर परिसर में बनायी गयी देव सभा लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.मेले के दौरान प्रतिदिन सुबह से शाम तक देवसभा के सभी गैलरी को देखने के लिए महिलाओं व पुरुषों की अपार भीड़ जूट रही है. देवसभा में भगवान जगन्नाथ व भगवान विष्णु के कई रूपों को मूर्ति के कारीगर द्वारा काफी बारीकी से जीवंत रुप दिया गया है. देव सभा में भगवान के दस रुपों में नरसिंह अवतार, वामन अवतार, बारह अवतार, मत्सय व कश्य अवतार,श्रीराम व श्रीकृष्ण अवतार के अलावा भगवान के विराट रूप को उनकी प्रतिमा के साथ स्थापित किया गया है. देवसभा को देखने के लिए भक्तों की काफी भीड़ उमड़ रही है.रथयात्रा मेला के तीसरे दिन उमड़ी महिलाओं की भीड़श्री मंदिर से निकल कर प्रभु जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र व बहन सुभ्रदा के साथ मौसी बाड़ी पहुंचने के साथ ही मौसीबाड़ी में लगने वाले नौ दिवसीय रथयात्रा मेला जोरों पर है. मेला के तीसरे दिन मंगलवार को मेले में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की अधिक भीड़ देखी गयी. मेला में तरह-तरह के मनोरंजन के साधन लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. मेले में कॉस्मेटिक व खिलौने के दुकानों पर लोगों की अधिक भीड़ देखी जा रही है. इस वर्ष मेले में किसी प्रकार का झूला,नाव या इलेक्ट्रीक मोटर के नहीं रहने से युवा वर्ग को मायूस होना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें