धान लदा वाहन पलटा, दो घायल

गोइलकेरा : आनंदपुर से चक्रधरपुर की ओर धान लेकर जा रही एक 407 वैन पलट गयी. यह घटना गोइलकेरा-सोनुवा मुख्य पथ के डलाईकेला रेल फाटक के समीप घटी. सुबह करीब 6 बजे जेएच 06 ई 5852 नामक 407 वैन धान लेकर जा रही थी. डलाईकेला रेल फाटक के समीप डाउन में वैन अनियंत्रित हो गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2015 12:21 AM
गोइलकेरा : आनंदपुर से चक्रधरपुर की ओर धान लेकर जा रही एक 407 वैन पलट गयी. यह घटना गोइलकेरा-सोनुवा मुख्य पथ के डलाईकेला रेल फाटक के समीप घटी. सुबह करीब 6 बजे जेएच 06 ई 5852 नामक 407 वैन धान लेकर जा रही थी.
डलाईकेला रेल फाटक के समीप डाउन में वैन अनियंत्रित हो गयी तथा दो से तीन पलटनियां खाकर सड़क के दाहिने ओर गिर गयी. घटना के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह गाड़ी के अंदर फंसे चालक जीवन व खलासी बिदेशी गोप को निकाला.
ग्रामीणों ने दोनों घायल चालक व खलासी को गोइलकेरा सीएचसी भेजा,जहां प्राथमिक उपचार कर दोनों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. चालक के मुताबिक वैन के स्टेयरिंग फेल हो जाने से घटना घटी.
चाकुलिया : चाकुलिया के मनोहर लाल मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय विकास फंड में गड़बड़ी करने का मामला प्रकाश में है. सामानों की खरीदी किये बगैर ही बीआरसी में विपत्र सौंपा गया है.
शिक्षा विभाग हर वर्ष विद्यालय के विकास मद में दस हजार और मरम्मत कार्य के लिए 12 हजार रुपये देता है. वर्ष 2014 में भी उक्त राशि उपलब्ध करायी गयी थी. परंतु विकास के नाम पर एक अलमीरा और कुर्सी ही खरीदी गयी है. भवन की मरम्मत पर राशि खर्च नहीं की गयी. भवन के दरवाजे और खिड़कियां टूटे हुए हैं, बरामदा की छत भी जजर्र है. वर्ग कमरों में ब्लैक बोर्ड की कालीकरण भी नहीं किया गया है. 15 ताले भी नहीं खरीदे गये.
परंतु विद्यालय के प्रधानाध्यापक निमाई बेरा द्वारा बीआरसी में खर्च का विपत्र 7 अक्तूबर 2014 को जमा किया गया है. विपत्र में विद्यालय की ब्लैक बोर्ड की कालीकरण के लिए चार डब्बे रंग की कीमत 720 रुपये, पंद्रह तालों की कीमत 750 रुपये, दो लीटर रंग के लिए 725 रुपये समेत अन्य सामग्रियों की खरीदी स्टार हार्डवेयर दुकान से करने का जिक्र है.यह मामला गहन जांच का विषय है.

Next Article

Exit mobile version