चार चरणों में होंगे 15 लैंपस में चुनाव

खरसावां : सरायकेला खरसावां जिला के 15 लैंपस में अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य के लिये चार चरणों में चुनाव किये जायेंगे. जानकारी के अनुसार पहले चरण में सीतु, नारायणपुर, भादुरडीह व मुरुंगडीह, द्वितीय चरण में खूंटी, गौरडीह, चांडिल व खरसावां, तृतीय चरण में ईचागढ़, दुलमी, कोलाबिरा व बुरुडीह तथा चतुर्थ चरण में रुगड़ी, बामिनी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2015 12:22 AM
खरसावां : सरायकेला खरसावां जिला के 15 लैंपस में अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य के लिये चार चरणों में चुनाव किये जायेंगे. जानकारी के अनुसार पहले चरण में सीतु, नारायणपुर, भादुरडीह व मुरुंगडीह, द्वितीय चरण में खूंटी, गौरडीह, चांडिल व खरसावां, तृतीय चरण में ईचागढ़, दुलमी, कोलाबिरा व बुरुडीह तथा चतुर्थ चरण में रुगड़ी, बामिनी व गम्हरिया लैंपस में चुनाव होना है.
विभिन्न समितियों के लिये विशेष आम सभा (निर्वाचन) चार चरणों में होंगे. सहयोग समितियों के सहायक निबंधक अशोक कुमार तिवारी ने सभी लैंपस में निर्वाचन पदाधिकारी तथा अनुकाल्पिक निर्वाचन पदाधिकारी की भी नियुक्ति कर दी है. चुनाव के सभी कार्यक्रम लैंपस मुख्यालय में ही संचालित होंगे.
पहले चरण में तीन अगस्त को कार्यकारिणी हेतु नामांकन पत्र दाखिल किया जायेगा तथा चार अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच व नामांकन पत्रों का प्रकाशन किया जायेगा.
पांच अगस्त को नामांकन पत्र पर आपत्ति दाखिल किया जा सकता है. छह अगस्त नामांकन पर आपत्ति दाखिल का निराकरण तथा नामांकन का प्रकाशन होगा. सात अगस्त को नामांकन की वापसी तथा नामांकन का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा. आठ अगस्त को आवश्यकता अनुसार चुनाव चिह्न् का आवंटन किया जायेगा. 13 अगस्त को विशेष आम सभा में चुनाव किया जायेगा.
द्वितीय चरण में सात अगस्त को कार्यकारिणी हेतु नामांकन पत्र दाखिल किया जायेगा तथा आठ अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच व नामांकन पत्रों का प्रकाशन किया जायेगा.
दस अगस्त को नामांकन पत्र पर आपत्ति दाखिल किया जा सकता है. 11 अगस्त नामांकन पर आपत्ति दाखिल का निराकरण तथा नामांकन का प्रकाशन होगा. 12अगस्त को नामांकन की वापसी तथा नामांकन का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा. 13 अगस्त को आवश्यकता के अनुसार चुनाव चिह्न् का आवंटन किया जायेगा. 19 अगस्त को विशेष आम सभा में चुनाव किया जायेगा.
तृतीय चरण में 14 अगस्त को कार्यकारिणी हेतु नामांकन पत्र दाखिल किया जायेगा तथा 16 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच व नामांकन पत्रों का प्रकाशन किया जायेगा. 18 अगस्त को नामांकन पत्र पर आपत्ति दाखिल किया जा सकता है.
20 अगस्त नामांकन पर आपत्ति दाखिल का निराकरण तथा नामांकन का प्रकाशन होगा. 21 अगस्त को नामांकन की वापसी तथा नामांकन का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा. 22 अगस्त को आवश्यकता अनुसार चुनाव चिह्न् का आवंटन किया जायेगा. 28 अगस्त को विशेष आम सभा में चुनाव किया जायेगा.
चतुर्थ चरण में 23 अगस्त को कार्यकारिणी हेतु नामांकन पत्र दाखिल किया जायेगा तथा 24 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच व नामांकन पत्रों का प्रकाशन किया जायेगा. 25 अगस्त को नामांकन पत्र पर आपत्ति दाखिल किया जा सकता है.
26 अगस्त नामांकन पर आपत्ति दाखिल का निराकरण तथा नामांकन का प्रकाशन होगा. 27 अगस्त को नामांकन की वापसी तथा नामांकन का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा. 29 अगस्त को आवश्यकता अनुसार चुनाव चिह्न् का आवंटन किया जायेगा. पांच सितंबर को विशेष आम सभा में चुनाव किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version