परिवार से बिछड़ चुकी दो किशोरियों को पहुंचाया परिजनों तक
सरायकेला : ऑपरेशन मुस्कान की टीम ने अपने परिवार से बिछड़े दो किशोरियों को उनके परिवार से मिला कर उनके चेहरे में मुस्कान लौटाने का काम किया है. ऑपरेशन मुस्कान के जिला नोडल पदाधिकारी डीएसपी हेडक्वार्टर दीपक कुमार ने बताया कि टीम के सदस्यों ने खरसावां व तिरूलडीह में दो किशोरियों को पहले बरामद किया […]
सरायकेला : ऑपरेशन मुस्कान की टीम ने अपने परिवार से बिछड़े दो किशोरियों को उनके परिवार से मिला कर उनके चेहरे में मुस्कान लौटाने का काम किया है. ऑपरेशन मुस्कान के जिला नोडल पदाधिकारी डीएसपी हेडक्वार्टर दीपक कुमार ने बताया कि टीम के सदस्यों ने खरसावां व तिरूलडीह में दो किशोरियों को पहले बरामद किया फिर बाल संरक्षण समिति के सहयोग से उनके परिवार वालों तक पहुंचाने का कार्य किया.
खरसावां के बुरूडीह असुरा से बरामद किशोरी अनिता गोप (14)जो एक सप्ताह पहले अपने परिवार से बिछड़ कर बुरूडीह असुरा गांव में रह रही थी जब इसकी जानकारी खरसावां थाना प्रभारी अजय प्रसाद को मिली तो उन्होंने किशोरी को बाल संरक्षण समिति के हवाले किया. इसके बाद किशोरी के परिवार को खोज कर उनके घर आदित्यपुर रायडीह बस्ती तक सकुशल पहुंचाने का कार्य किया.
तिरूलडीह थाना के प्रभारी महेश उपाध्याय के प्रयास से पश्चिम बंगाल के झालदा अंतर्गत केमेटीया गांव कि किशोरी बुधनी मुंडा (13) भटक कर तिरूलडीह के सापरूम गांव पहुंच गयी थी. उससे बरामद कर सकुशल उसके घर पहुंचाया गया. परिवार से मिल दोनों किशोरियों के चेहरे में मुस्कान लौटी.
पुरस्कृत किये जायेंगे खरसावां व तिरूलडीह के थाना प्रभारी. ऑपरेशन मुस्कान के तहत खरसावां व तिरूलडीह थाना प्रभारी द्वारा बच्ची को खोज कर उनके घर तक सकुशल पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले खरसावां के थाना प्रभारी अजय प्रसाद व तिरूलडीह के थाना प्रभारी महेश उपाध्याय को पुरस्कृत किया जायेगा.
इस संबंध में ऑपरेशन मुस्कान के नोडल पदाधिकारी सह डीएसपी हेडक्वार्टर दीपक कुमार ने बताया कि दोनों के परिवार को खोज निकालना काबिले तारीफ है.