Loading election data...

घोषणा को जमीन पर उतारने की जरूरत

खरसावां. :आदिवासी हो समाज महासभा की सरायकेला खरसावां जिला समिति के तत्वावधान में आदिवासी दिवस मनाया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक दशरथ गागराई ने सामाजिक आर्थिक खाई को पाटने, शिक्षित,स्वस्थ्य एवं समृद्घ जनजातीय समाज निर्माण के लिए अपने अधिकारों के बेहतर उपयोग की अपील की है. उन्होंने कहा कि संस्कृति, पैतृक एवं प्राकृतिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2015 2:25 AM

खरसावां. :आदिवासी हो समाज महासभा की सरायकेला खरसावां जिला समिति के तत्वावधान में आदिवासी दिवस

मनाया गया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक दशरथ गागराई ने सामाजिक आर्थिक खाई को पाटने, शिक्षित,स्वस्थ्य एवं समृद्घ जनजातीय समाज निर्माण के लिए अपने अधिकारों के बेहतर उपयोग की अपील की है.

उन्होंने कहा कि संस्कृति, पैतृक एवं प्राकृतिक संपदा, परंपरा, जीवन पद्धति एवं सबसे बढ़ कर अपनी विशिष्ट पहचान बनाये रखना आज के संदर्भ में आवश्यक है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने खरसावां के शहीदों के आश्रितों को एक एक लाख रुपये देने की घोषणा की थी. घोषणा के आठ माह गुजर जाने के बाद भी इसे पूरा नहीं किया गया. उन्होंने सरकार से इस पर विशेष ध्यान देने की अपील की.
श्री गागराई ने कहा कि घोषणाओं को जमीन पर उतारने की आवश्यकता है.
महासभा के जिलाध्यक्ष सोमा पुरती ने समृद्ध संस्कृति, परंपरा एवं जीवन पद्धति के साथ सूचना-तकनीक और बेहतर संबाद पर भी बल दिया. कार्यक्रम को मुखिया मंजू बोदरा, महासभा के केंद्रीय महासचिव नरेश देवगम, सिंघा पुरती, राउतिया पुरती, सावित्री कुदादा, राजेश सुरेन, अरमान जामुदा, झारखंड बोदरा, उमेश बोदरा, गणोश गागराई, पातर हेंब्रम, झींगी हेंब्रम समेत कई वक्ताओं ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version