Loading election data...

दूसरी सोमवारी पर शिवालयों में उमड़े भक्त

खरसावां. :पावन माह सावन की दूसरी सोमवारी पर खरसावां कुचाई के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. खरसावां के चिलकु, रामगढ़, हरिभंजा, खेजुरदा, फॉरेस्ट कॉलोनी, ब्लॉक कॉलोनी, बाजारसाही, कुम्हारसाही, आमदा, आसनतलिया, बरडीह के शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने को शिव भक्त पहुंचे तथा पूजा अर्चना की. सबसे अधिक भीड़ खरसावां के रामगढ़ शिव मंदिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2015 2:29 AM

खरसावां. :पावन माह सावन की दूसरी सोमवारी पर खरसावां कुचाई के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

खरसावां के चिलकु, रामगढ़, हरिभंजा, खेजुरदा, फॉरेस्ट कॉलोनी, ब्लॉक कॉलोनी, बाजारसाही, कुम्हारसाही, आमदा, आसनतलिया, बरडीह के शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने को शिव भक्त पहुंचे तथा पूजा अर्चना की. सबसे अधिक भीड़ खरसावां के रामगढ़ शिव मंदिर में देखी गयी.
यहां सुबह से शाम तक पूजा के लिये भक्तों का जमावड़ा लगा रहा. भक्तों ने भगवान शिव के साथ-साथ नंदी महाराज की मूर्ति पर भी जलाभिषेक किया. चिलकु में करीब पांच सौ महिलाओं ने सोना नदी से कलश यात्र निकाल कर गांव के मंदिर में जलाभिषेक किया.
महिलाओं ने संतारी गांव से गाजा-बाजा के साथ कलश यात्र निकाली. मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के पश्चात लोगों में प्रसाद का वितरण किया गया. कुचाई के शिव मंदिरों में काफी संख्या में शिव भक्तों ने पहुंच कर पूजा-अर्चना की.
दूसरी ओर ओड़िशा सीमा पर स्थित रामतीर्थ के वैतरणी नदी से दो दर्जन युवाओं ने खरसावां के रामगढ़ तक की कांवड़ यात्र पूरी कर भगवान शिव का जलाभिषेक किया. करीब एक सौ किमी की यात्र कावड़ियों ने चार दिनों में पूरी की. मान्यता है कि रामतीर्थ के कांवड़ यात्र से भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है.
भोले बाबा का जलाभिषेक जय घोष से गूंज उठा क्षेत्रराजनगर. प्रखंड क्षेत्र के भीमखंदा, राजाबासा, महाकाल बाबा कुकाह पहाड़, विश्वनाथ बाबा कुमारदा समेत कई शिवालयों में बाबा भोले शंकर को जलाभिषेक किया तथा भोले बाबा का जयघोष गूंज उठा. प्रखंड क्षेत्र में चारों ओर बोल बम, भोले बाबा की गूंज उठने लगी. प्रखंड क्षेत्र के कई कांवरियों ने देवघर, महादेवशाल समेत अन्य शिवालय जाकर जलाभिषेक किया. अधिकतर श्रद्धालुओ ने स्थानीय शिवालयों ने जलाभिषेक किया.
महाकाल महादेव बाबा चुकाह पहाड़ में स्थापित होकर दूसरी सोमवारी में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही. अधिकतर श्रद्धालुओं ने मुरुमडीह नाला, महाराजगंज तालाब से जल लेकर महादेव बाबा चुकाह पहाड़ में जलाभिषेक किया. भीमखंदा, राजाबासा, कुमारदा में भी जलाभिषेक करने वालों की काफी भीड़ थी. आज सुबह से ही शिवालयों में भीड़ हुई.
भीड़ को देखते हुए मंदिर कमेटी के सदस्यों ने सभी भक्तों को आराम से जलाभिषेक करने के लिए लाइन लगा कर जलाभिषेक करने की व्यवस्था की गयी थी. सभी स्थानों पर मंदिर कमेटी द्वारा किसी को किसी तरह की दिक्कतें न हो, इसके लिए चारों ओर घूम-घूम कर देख रहे थे.

Next Article

Exit mobile version