पंप हाउस का खराब ट्रांसफॉर्मर बदला
खरसावां : खरसावां शहरी क्षेत्र में सोमवार से घरों में पानी सप्लाइ शुरू हो जायेगा. पंप हाउस का ट्रांसफॉर्मर खराब हो जाने के कारण आठ मई से खरसावां शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति ठप रही.
जलापूर्ति ठप होने के कारण लोगों को पेयजल के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. पूरे शहर में पानी के लिए हाहाकार मचा रहा. रविवार को पंप हाउस में खराब ट्रांसफॉर्मर को बदल कर नया ट्रांसफॉर्मर लगा दिया गया है. सोमवार से पानी मिलने लगेगा.
शहरी क्षेत्र के करीब 240 घरों में पानी का कनेक्शन है, जबकि कई स्थानों पर सार्वजनिक प्वाइंट लगा कर पानी सप्लाइ होती है. इसके अलावा अब भी खरसावां में कई चापानल खराब पड़े हुए है. शहरी क्षेत्र में गाड़े गये चापानलों में भी करीब आधे खराब पड़े हुए हैं.
खरसावां मुख्य बाजार के चांदनी चौक पर भी लगाया गया नलकूप खराब है, जिससे लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. पतिसाही में चार में से दो और दितसाही के दस में से आठ चापानल खराब हैं. बेहरासाही व कुम्हारसाही में भी कमोवेस यहीं स्थिति है. स्थानीय लोगों ने खराब पड़े चापानलों की मरम्मत की मांग की है.