हादसे में किशोर की मौत, रोड जाम
चांडिल : चांडिल अनुमंडल के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के टीकर गांव के ग्रामीण बैंक के समीप मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे सड़क हादसे में छह वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. बाद में घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने रांगामाटी-िसल्ली रोड को जाम कर िदया. ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों के अनुसार […]
चांडिल : चांडिल अनुमंडल के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के टीकर गांव के ग्रामीण बैंक के समीप मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे सड़क हादसे में छह वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. बाद में घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने रांगामाटी-िसल्ली रोड को जाम कर िदया. ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे थे.
ग्रामीणों के अनुसार निखिल प्रमाणिक अपने पिता विजय प्रमाणिक के साथ तालाब में स्नान कर स्कूल जाने के लिए घर आ रहा था. इसी दौरान तेज गति से टाटा से आ रही चेचिस गाड़ी (जेएच-05-एसी 5802) ने निखिल को चपेट में ले लिया. मौके पर ही बच्चे की मौत हो गयी. बच्चे की मौत के बाद